हैदराबाद: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने दो बच्चों को बेरहमी से मार डाला. इतना ही नहीं, ये दरिंदा पिता अपनी तीसरी बेटी को भी मारने जा रहा था. लेकिन किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचा ली.
बता दें, ये हरकत करने वाले शख्स का नाम कुमार है, जो संगारेड्डी जिले के रामचंद्रपुरम गांव की बोम्बई कॉलोनी में रहता है. कुमार ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब उसकी पत्नी कुमार की ताड़नाओं से परेशान आकर मायके गई हुई थी.
पढ़ें: नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर निधन, मां बोलीं- बाद में बताएंगी हालात
इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले कुमार ने अपने बेटे अखिल का गला काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने अपनी छोटी बेटी को फांसी पर लटकाकर मार दिया. कुमार का दिल इससे भी नहीं पसीजा तो उसने अपनी बड़ी बेटी को भी मारना चाहा, लेकिन वो किसी तरह भाग गई और अपनी जान बचा ली.
लड़की भागकर अपनी दादी के पास पहुंची. यहां पहुंचकर उसने अपनी दादी को सब कुछ बता दिया. गौरतलब है कि लड़की के गले पर भी चोट का निशान है.
ये घटना सामने आने के बाद गांव के लोगों ने कुमार को पकड़कर पीटा. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.