हैदराबाद : तेलंगाना के जगतियाल जिले में किसान एकता मंच ने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.
किसानों ने यह विरोध प्रदर्शन मक्के का उचित मूल्य न दिए जाने को लेकर किया. किसानों की मांग है कि उन्हें उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है, जबकि सरकार ने 2500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. इसलिए हमें 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलना चाहिए.
पुलिस ने विरोध कर रहे किसानों को रोकने की कोशिश की. रातों रात, लगभग 200 किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें अनेक पुलिस थानों में ले जाया गया, लेकिन किसान पीछे नहीं हटे.
इससे पहले, कुछ किसानों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह किसान अलग-अलग जगहों से आए थे.
पढ़ें :- किसान कानून के विरोध में किसान महासंघ ने मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
दो घंटे बीत जाने के बाद भी जब किसान पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने एक बार फिर उन्हें गिरफ्तार करना शुरू कर दिया.
इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच बहस और झगड़ा हुआ. कुछ किसानों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.