नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सावरकर का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी की खिंचाई की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के हमलों को नजरअंदाज करने को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना पर निशाना साधा.
फडणवीस ने अपने बयान में कहा कि वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को प्रकाशित सामग्री के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए वे खुद लिखेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नियमित रूप से राष्ट्रीय नायकों का अपमान करती रही है. उन्होंने सबसे पहले मध्य प्रदेश में छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने से शुरुआत की.
भाजपा नेता ने कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश सरकार से माफी मांगे जाने की मांग करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रतिमा को पूरे सम्मान के साथ बहाल किया जाए.
पढ़ें : सावरकर एक सोच थे जिनकी प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी : फडणवीस
फडणवीस ने कांग्रेस पर अपने मुखपत्र 'शिडोरी' में उनके बारे में गलत बातें छापकर सावरकर का अपमान करने का भी आरोप लगाया.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस 'शिडोरी' प्रकाशित करती है, जिसमें दिवंगत सावरकर को कथित रूप से माफी मांगने वाला और बलात्कारी बताया गया है.
उन्होंने कहा, 'सावरकर जैसे महान व्यक्ति को आप बलात्कारी कैसे कह सकते हैं? यह एक गंभीर मुद्दा है. हम इस तरह का अपमान नहीं सह सकते. हम इस पर बगावत करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि शिवसेना अपना रुख साफ करे और कांग्रेस को सावरकर के खिलाफ अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए. हम प्रकाशित पत्रिका पर प्रतिबंध की मांग करते हैं. हम महाराष्ट्र के सीएम से अनुरोध करेंगे और मैं खुद इस बारे में सीएम को लिखूंगा.'
जानकारी के अनुसार, शिवसेना और अन्य हिंदुत्व संगठनों ने छिंदवाड़ा जिले के सासार के मोहगांव तिराहा पर शिवाजी की मूर्ति स्थापित करने के लिए नगरपालिका को एक ज्ञापन दिया था. ज्ञापन के बाद, नगर पार्षद ने मोहगांव तिराहा का दौरा किया और प्रतिमा की स्थापना के लिए एक जगह नामित की.