नई दिल्ली : फेसबुक ने हेट स्पीच मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह को प्रतिबंधित कर दिया है. फेसबुक ने हिंसा और नफरत को बढ़ावा देने वाली सामग्री से जुड़ी अपनी पॉलिसी के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर राजा सिंह पर यह कार्रवाई की है. फेसबुक ने भाजपा नेता को इंस्टाग्राम पर भी प्रतिबंधित कर दिया है. फेसबुक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है.
फेसबुक के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि हमने हिंसा को बढ़ावा देने वाली नीति का उल्लंघन करने के मामले में राजा सिंह को फेसबुक से प्रतिबंधित कर दिया है.
दरअसल, एक विदेशी अखबार की रिपोर्ट में बीते दिनों फेसबुक पर भाजपा को लेकर नरम रुख अपनाने की बात कही गई थी, जिस पर शशि थरूर ने स्टैंडिंग कमेटी ऑन आईटी की ओर से इस मसले पर फेसबुक से सफाई मांगने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया विवाद : राहुल गांधी ने की जांच की मांग
अखबार की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि फेसबुक ने भाजपा विधायक राजा सिंह द्वारा अभद्र भाषा वाले पोस्ट की अनदेखी की थी.