ETV Bharat / bharat

क्या कांग्रेस ने नहीं की है NYAY योजना की पूरी प्लानिंग, जानें विशेषज्ञ की राय - Kunal Saraogi

कांग्रेस की NYAY योजना को राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अहम बता रहे हैं. उन्होंने 'गरीबी पर वार, 72 हजार' जैसा नारा भी दिया है. जानें चुनावों में इससे कांग्रेस को कितना लाभ मिलेगा...

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने NYAY योजना का एलान किया है. ईटीवी भारत ने इस विषय पर वित्तीय विशेषज्ञ कुणाल सरावगी से बात की. उन्होंने कहा कि अभी तो ये योजना देखने की ही लगती है. अभी इसके विवरण आने बाकी हैं. ऐसी योजनाओं को लागू करना बड़ी चुनौती होती है.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की बात को खारिज करते हुए कहा कि दुनियाभर में कोई न कोई कल्याणकारी योजनाओं का भार वहन करता है. ये हमेशा करदाता होते हैं. उन्होंने कहा कि यदि वास्तविक रूप में इसे लागू किया गया, तो इसका भार करदाताओं पर पड़ेगा.

nyay scheme of congress etvbharat
कांग्रेस की NYAY योजना का विवरण (घोषणा पत्र में प्रकाशित)

बता दें कि चिदंबरम ने कहा था कि मध्यम वर्ग पर NYAY योजना का बोझ नहीं पड़ेगा. सरावगी ने कहा कि इस तरह की योजना राजकोषीय घाटे को बढ़ाती है. इससे महंगाई दर बढ़ सकती है, क्योंकि लोगों के पास ढेर सारा पैसा होगा.

सरावगी ने कहा कि इस समय NYAY अच्छे से प्लान की गई योजना नहीं लगती. इसमें कई तकनीकी और कानूनी अड़चनें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती चुनाव जीतना है.

पढ़ें: आडवाणी की राहुल ने फिर की 'बेइज्जती', बोले- 'लात मारकर मोदी ने भगाया'

कांग्रेस के जीएसटी 2.0 के विचार पर सरावगी ने कहा कि अब जीएसटी का लाभ दिखने लगा है. इसे तर्कसंगत बनाए जाने की जरूरत थी. अब व्यवस्थित रुप से ये हो रहा है. उन्होंने कहा 'जीएसटी का मकसद 'एक राष्ट्र, एक कर' का विचार है. मुझे लगता है जीएसटी 2.0 में कांग्रेस इसी विचार के बारे में बात कर रही थी.'

gst 2.0 of congress etvbharat
कांग्रेस की GST 2.0 योजना का विवरण (घोषणा पत्र में प्रकाशित)

नई दिल्ली: कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने NYAY योजना का एलान किया है. ईटीवी भारत ने इस विषय पर वित्तीय विशेषज्ञ कुणाल सरावगी से बात की. उन्होंने कहा कि अभी तो ये योजना देखने की ही लगती है. अभी इसके विवरण आने बाकी हैं. ऐसी योजनाओं को लागू करना बड़ी चुनौती होती है.

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की बात को खारिज करते हुए कहा कि दुनियाभर में कोई न कोई कल्याणकारी योजनाओं का भार वहन करता है. ये हमेशा करदाता होते हैं. उन्होंने कहा कि यदि वास्तविक रूप में इसे लागू किया गया, तो इसका भार करदाताओं पर पड़ेगा.

nyay scheme of congress etvbharat
कांग्रेस की NYAY योजना का विवरण (घोषणा पत्र में प्रकाशित)

बता दें कि चिदंबरम ने कहा था कि मध्यम वर्ग पर NYAY योजना का बोझ नहीं पड़ेगा. सरावगी ने कहा कि इस तरह की योजना राजकोषीय घाटे को बढ़ाती है. इससे महंगाई दर बढ़ सकती है, क्योंकि लोगों के पास ढेर सारा पैसा होगा.

सरावगी ने कहा कि इस समय NYAY अच्छे से प्लान की गई योजना नहीं लगती. इसमें कई तकनीकी और कानूनी अड़चनें हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती चुनाव जीतना है.

पढ़ें: आडवाणी की राहुल ने फिर की 'बेइज्जती', बोले- 'लात मारकर मोदी ने भगाया'

कांग्रेस के जीएसटी 2.0 के विचार पर सरावगी ने कहा कि अब जीएसटी का लाभ दिखने लगा है. इसे तर्कसंगत बनाए जाने की जरूरत थी. अब व्यवस्थित रुप से ये हो रहा है. उन्होंने कहा 'जीएसटी का मकसद 'एक राष्ट्र, एक कर' का विचार है. मुझे लगता है जीएसटी 2.0 में कांग्रेस इसी विचार के बारे में बात कर रही थी.'

gst 2.0 of congress etvbharat
कांग्रेस की GST 2.0 योजना का विवरण (घोषणा पत्र में प्रकाशित)
NYAY SEEMS OPTICS, IT IS NOT A WELL LAID PLAN - FINANCIAL EXPERT
The NYAY scheme announced by Rahul Gandhi which is supposed to be Congress's minimum income scheme will be their biggest poll strategy in the run up to the 2019 elections.
To analyse the scheme further, ETV Bharat spoke to financial expert and noted economist Kunal Saraogi. Speaking on the scheme, Saraogi said " as of now this scheme seems more of optics than anything else. There are a lot of specifications that need to be decided and the implementation of such as scheme would always be hard".
Rebuffing the claims of former finance minister P Chidambaram who said that this scheme would not have its burden fall on the middle class, Saraogi said, " if you look at any of the welfare schemes all around the world, you realise that someone is bearing the burden for that and it is always the taxpayers. So most definitely if Sachin ambitious welfare scheme is actually implemented the burden is going to fall on the taxpayers. This sort of scheme is definitely going to increase the fiscal deficit and the inflation can also be expected to rise because of it as a lot of money is being put into a lot of hands".
"The plan as of now it seems is not very well laid. There will be many problems that they will have to face, many technical problems, many legal problems and the biggest hurdle they have in front of them to win the election first" he added.
Speaking on on Congress idea of GST 2.0, the financial expert said "Yes, GST is now beginning to show it's benefits and obviously there was a need to rationalize it and it is being systematically rationalized. The idea in the end is to bring it to one nation one tax and I think even that is what Congress was talking about in its idea of GST 2.0".
Last Updated : Apr 7, 2019, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.