ETV Bharat / bharat

भाजपा के पूर्व सांसद बी एल शर्मा 'प्रेम' का निधन - विश्व हिन्दू परिषद

भाजपा के पूर्व सांसद बी एल शर्मा 'प्रेम' का शनिवार को दिल्ली में उनके आवास पर निधन हो गया है. वह 90 वर्ष के थे. शर्मा ने सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली. पढ़ें पूरी खबर..

बी एल शर्मा
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:01 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से दो बार भाजपा सांसद रहे बी एल शर्मा 'प्रेम' का आज यहां बी के दत्त कॉलोनी में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे.

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के भी पदाधिकारी रहे शर्मा ने सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह विहिप के मुख्यालय में रखा जाएगा. सोमवार सुबह करीब नौ बजे निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय ने शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र के प्रति अपना जीवन समर्पित किया.

ये भी पढ़ेंः राम जेठमलानी के निधन पर CM केजरीवाल ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात

शर्मा 1991 और 1996 में लगातार दो बार पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद रहे. बाद में उन्होंने सक्रिय राजनीति और विहिप को अलविदा कह दिया.

शर्मा बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में एक आरोपी भी थे.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से दो बार भाजपा सांसद रहे बी एल शर्मा 'प्रेम' का आज यहां बी के दत्त कॉलोनी में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे.

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के भी पदाधिकारी रहे शर्मा ने सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह विहिप के मुख्यालय में रखा जाएगा. सोमवार सुबह करीब नौ बजे निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय ने शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र के प्रति अपना जीवन समर्पित किया.

ये भी पढ़ेंः राम जेठमलानी के निधन पर CM केजरीवाल ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात

शर्मा 1991 और 1996 में लगातार दो बार पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद रहे. बाद में उन्होंने सक्रिय राजनीति और विहिप को अलविदा कह दिया.

शर्मा बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में एक आरोपी भी थे.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES42
DL-BJP-LEADER-DEMISE
Former BJP MP B L Sharma 'Prem' no more
         New Delhi, Sep 28 (PTI) Former two-time BJP MP from East Delhi B L Sharma 'Prem'passed away at his residence in B K Dutt Colony here on Saturday.
          He was 90.
         Sharma, who also served as a functionary of Vishwa Hindu Parishad, breathed his last around 8 AM. He is survived by his wife and two daughters.
         His mortal remains will be kept at the VHP headquarters on Sunday morning. He will will be cremated at Nigambodh Ghat around9 AM on Monday, said VHP national spokesperson Vinod Bansal said.
          Condoling his death, VHP vice president Champat Rai said Sharma had dedicated his life to the nation.
          Sharma was elected as the BJP MP from East Delhi in a row in 1991 and 1996 .
         Later, he resigned from the active politics and got re-associated with the VHP.
          Sharma was also an accused in the Babri mosque demolition case. PTI VIT
RCJ
09282108
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.