कोच्चि : कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 'वंदे भारत मिशन' की शुरुआत की थी, जिसका दूसरा चरण 16 मई से शुरू हुआ.
दूसरे चरण के तहत खाड़ी देशों से तीन उड़ानें कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं. दुबई, अबू धाबी और बहरीन से तीन विमानों के जरिए कुल 487 यात्री हवाई अड्डे पर पहुंचे.
दुबई-कोच्चि एयर इंडिया की उड़ान में 179 लोग सवार थे और अबू धाबी- कोच्चि एयर इंडिया की उड़ान में 181 यात्री शामिल थे. वहीं बहरीन की उड़ान में 127 यात्री सवार थे.
बहरीन में जेल में रहने के दौरान जिन कैदियों को माफी मिली है, वे भी इन विमानों के जरिए कोच्चि पहुंचे.
दूसरी तरफ बहरीन के 60 नागरिक खाड़ी हवाई उड़ान के जरिए कोचीन हवाई अड्डे से स्वदेश लौट गए.
यह भी पढ़ें-इजराइल में नई सरकार : पीएम मोदी की बधाई पर नेतन्याहू ने दिया धन्यवाद
खाड़ी देश से आने वालों में लगभग 35 गर्भवती महिलाएं, आपातकालीन देखभाल के लिए रखे गए 46 लोग, 13 वरिष्ठ नागरिक और 13 अन्य लोग शामिल हैं.
स्वदेश लौटे यात्रियों को जिला प्रशासन की विशेष निगरानी में राज्य सरकार के बसों (केएसआरटीसी) से उन्हें निर्धारित जगहों पर ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक एक और विमान आज कोचीन हवाई अड्डे पर पहुंचेगा.