ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : शोपियां एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर

शोपियां एनकाउंटर में सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. शोपियां में एनकाउंटर मंगलवार शाम से चल रहा है. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Apr 22, 2020, 10:02 AM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह एनकाउंटर में दो और आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके साथ ही मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने इस बात की जानकारी दी.

शोपियां में एनकाउंटर मंगलवार शाम से चल रहा है. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को भी दो आतंकवादी मारे गए थे.

सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के दायरू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार की सुबह में इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा था कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है तब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी इस केंद्रशासित प्रदेश में शांति भंग करने के प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हाल की एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकवादी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह एनकाउंटर में दो और आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके साथ ही मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है. भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने इस बात की जानकारी दी.

शोपियां में एनकाउंटर मंगलवार शाम से चल रहा है. सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.

तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को भी दो आतंकवादी मारे गए थे.

सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां के दायरू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार की सुबह में इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ हुई.

बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा था कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है तब पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी इस केंद्रशासित प्रदेश में शांति भंग करने के प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हाल की एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान में आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्रों और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकवादी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

Last Updated : Apr 22, 2020, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.