श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में सेना के जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है.
बारामूला जिले के सोपोर के गुलबद इलाके में कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया है. इसके बाद आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. 22 राष्ट्रीय राइफल्स, सोपोर पुलिस और 179 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है.
बता दें कि, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया था.
उससे पूर्व उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे. मुठभेड़ में पांच आतंकवादी भी मारे गए थे.