नई दिल्ली: बुधवार सुबह समय साइकिलिंग करने वाले लोगों को निशाना बना रहे झपटमारों के एक गैंग को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है जिन्हें उपचार के लिए फार्म मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीसरे आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में इस गैंग ने कनॉट प्लेस इलाके में दो वारदातों को अंजाम दिया था.
बीते सप्ताह हुई थी दो वारदातें
जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह कनॉट प्लेस इलाके में एक के बाद एक झपटमारी की 2 वारदातें हुई थी. दोनों ही वारदातों में साइकिल सवार को निशाना बनाया गया था. पहली वारदात में एयरफोर्स के अधिकारी से बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया था जबकि दूसरी वारदात में द्वारका के रहने वाले निशांत से उनकी साइकिल और आई फोन छीनकर यह बदमाश फरार हो गए थे. दोनों ही घटनाओं को लेकर कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ को जांच में लगाया गया था.
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं टेक्निकल सर्विलांस से पुलिस ने इस गैंग के बदमाशों की पहचान कर ली. मंगलवार रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि यह गैंग एक बार फिर बुधवार तड़के वारदात करने कनॉट प्लेस इलाके में आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल स्टाफ की टीम सादी वर्दी में कनॉट प्लेस इलाके में तैनात हो गई. सुबह लगभग 5:30 बजे उन्हें पता चला कि यह बदमाश शंकर मार्केट के पास मौजूद हैं. वहां पहुंचकर पुलिस टीम ने इन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम की तरफ से भी गोली चलाई गई.
गोली लगने से दो बदमाश घायल
शंकर मार्केट के पास हुई इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगभग 9 गोलियां चलाई गई. इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को काबू कर लिया. दोनों घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीसरे बदमाश से वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सुबह के समय साइकिल चला रहे या वॉक कर रहे लोगों को अपना निशाना बनाते थे. उनसे लूटपाट कर वह फरार हो जाते थे. इससे पहले भी कई वारदातों में यह गैंग शामिल रहा है.