ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में हाथियों का हमला : कोयम्बटूर में महिला मरी, इरोड में बचे पर्यटक

तमिलनाडु में हाथियों के हमले की दो घटनाएं सामने आई हैं. कोयम्बटूर में रविवार को जहां एक जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई वहीं इरोड में एक हाथी ने एक पर्यटक कार पर हमला करने की कोशिश की. इस हमले में पर्यटक बच गए, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:32 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रविवार की सुबह जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई, वहीं इरोड में शनिवार की रात एक हाथी ने सथियानमंगलम कॉरिडोर के पास हसनूर इलाके में एक पर्यटक कार पर हमला किया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

कोयंबटूर जिले के पलामलाई के पास रविवार तड़के जंगली हाथी के हमले में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह महिला ट्रैकिंग टीम का हिस्सा थी.

एक निजी कम्पनी की कर्मचारी पी. भुवनेश्वरी कोयम्बटूर से करीब 30 किलोमीटर दूर एक इलाके में अपने पति और सात अन्य लोगों के साथ ट्रैकिंग के लिए गई थी.

पढ़ें- उत्तराखंड : पर्यटक ले रहे बर्फबारी का आनंद, केदारनाथ हाईवे तीसरे दिन भी बंद

पुलिस ने कहा कि यह टीम वन विभाग के अधिकारियों से बिना उचित अनुमति लिए या सूचना दिए बिना छुट्टियों के वक्त ट्रैकिंग के लिए जाती थी, खासकर आरक्षित वन क्षेत्रों में.

यह समूह पेरियानाइकेनपलायम वन क्षेत्र में ट्रैकिंग कर रहा था, जब जंगली हाथी ने महिला पर हमला कर दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य बच कर निकल गए.

वहीं इरोड के हसनूर इलाके की घटना में हाथी ने पर्यटक कार पर हमला कर दिया.इस हमले को एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

घटना का वीडियो

वीडियों में देख सकते हैं कि जैसे ही हाथी कार की ओर बढ़ा, ड्राइवर ने तुरंत वाहन की लाइट बंद कर दी और कार को पीछे की ओर खींचा. इसके बाद हाथी ने वाहन को अपनी सूंड से बार-बार टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई और उसके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए.

हाथी के इस हमले से पर्यटक बुरी तरह डर गए और कार में चिल्लाने लगे. अंत में पर्यटक कार छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भागे.

सौभाग्य से, घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, हालांकि कार को नुकसान पहुंचा.

हालांकि वीडियो में, यह दिखाई नहीं दे रहा है कि घटना के समय कार में कितने लोग थे. कार के अंदर मौजूद यात्रियों में से एक ने इस घटना का वीडियो साझा किया.

चेन्नई : तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रविवार की सुबह जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई, वहीं इरोड में शनिवार की रात एक हाथी ने सथियानमंगलम कॉरिडोर के पास हसनूर इलाके में एक पर्यटक कार पर हमला किया. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

कोयंबटूर जिले के पलामलाई के पास रविवार तड़के जंगली हाथी के हमले में 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह महिला ट्रैकिंग टीम का हिस्सा थी.

एक निजी कम्पनी की कर्मचारी पी. भुवनेश्वरी कोयम्बटूर से करीब 30 किलोमीटर दूर एक इलाके में अपने पति और सात अन्य लोगों के साथ ट्रैकिंग के लिए गई थी.

पढ़ें- उत्तराखंड : पर्यटक ले रहे बर्फबारी का आनंद, केदारनाथ हाईवे तीसरे दिन भी बंद

पुलिस ने कहा कि यह टीम वन विभाग के अधिकारियों से बिना उचित अनुमति लिए या सूचना दिए बिना छुट्टियों के वक्त ट्रैकिंग के लिए जाती थी, खासकर आरक्षित वन क्षेत्रों में.

यह समूह पेरियानाइकेनपलायम वन क्षेत्र में ट्रैकिंग कर रहा था, जब जंगली हाथी ने महिला पर हमला कर दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य बच कर निकल गए.

वहीं इरोड के हसनूर इलाके की घटना में हाथी ने पर्यटक कार पर हमला कर दिया.इस हमले को एक पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

घटना का वीडियो

वीडियों में देख सकते हैं कि जैसे ही हाथी कार की ओर बढ़ा, ड्राइवर ने तुरंत वाहन की लाइट बंद कर दी और कार को पीछे की ओर खींचा. इसके बाद हाथी ने वाहन को अपनी सूंड से बार-बार टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई और उसके कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए.

हाथी के इस हमले से पर्यटक बुरी तरह डर गए और कार में चिल्लाने लगे. अंत में पर्यटक कार छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए भागे.

सौभाग्य से, घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, हालांकि कार को नुकसान पहुंचा.

हालांकि वीडियो में, यह दिखाई नहीं दे रहा है कि घटना के समय कार में कितने लोग थे. कार के अंदर मौजूद यात्रियों में से एक ने इस घटना का वीडियो साझा किया.

Intro:Body:

Elephant attack On Car In Viral Video. Narrow Escape For Tourists Inside

Erode, TamilNadu

Sathyamangalam is one of the main elephant corridor across Eastern and Western Ghats. Hasanur and Talavadi is one of the reserve territorial ranges at Sathyamangalam.Tamilnadu - Karanataka forest is situated in the middle of a dense forest area adjacent to Sathyamangalam. In This Road that pass through thick forest cover is an ideal habitat for the predator owing to the large prey base as elephants, tiger, leopard, bison, spotted deer, sambar deer, python, squirrel and other small animals are found in large numbers. Particularly Elephant used to came here and take foods, which disturbing the traffic. 

An elephant was filmed trying to attacked a tourist Car on Saturday Night in Hasanur Area near Sathiyamangalam. As the elephant marched towards the car, the driver inside immediately turned off the vehicle's lights and moved the car backwards. After this, the elephant hit the vehicle repeatedly with its trunk, upturning it and damaging some of its parts. the tourist scared and screaming in car. Finally the tourist left the car and ran for their lives. Luckily, nobody was injured in the incident, although the car suffered damage. A video that is being widely circulated elephant attempting to attack car. 

In That Video, It is not clear how many people were in the car when the incident occurred. one of the passengers inside the car shared video of the elephant trying to attack on the car. also shared dented car a day later. 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.