ETV Bharat / bharat

चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट, वोट मांगने के लिए सेना का प्रयोग नहीं किया - candidates should desist

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. आयोग ने एक बयान में कहा है कि नरेंद्र मोदी ने पहली बार वोट देने वालों से अपना वोट पुलवामा के शहीदों को समर्पित करने को कहा था. ये सशस्त्र बलों का हवाला देने पर चुनाव आयोग के परामर्श का उल्लंघन नहीं था. जानें पूरा मामला

सुनील अरोड़ा और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 1, 2019, 10:47 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग (EC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. आयोग ने अपने फैसले में कहा है कि मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में जो भाषण दिया था, इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है.

बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इनका कहना था कि मोदी ने आयोग द्वारा जारी परामर्श का उल्लंघन करते हुए सेना के नाम पर युवाओं से वोट मांगे हैं. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

बुधवार को अपने फैसले में आयोग ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहली बार वोट देने वालों से अपना वोट पुलवामा के शहीदों को समर्पित करने को कहा था. ये सशस्त्र बलों का हवाला देने पर चुनाव आयोग के परामर्श का उल्लंघन नहीं था.

आयोग ने अपने बयान में कहा 'इस मामले का उपलब्ध परामर्श समेत आदर्श आचार संहिता के नियमों के आलोक में विस्तृत परीक्षण किया गया. भाषण की 11 पन्नों की प्रमाणित प्रतिलिपि का पूरा परीक्षण किया गया. ये प्रतिलिपि 40 ओस्मानाबाद संसदीय सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने भेजी थी. आयोग का ये मानना है कि इस मामले में प्रावधानों और परामर्श का उल्लंघन नहीं हुआ है.'

ये भी पढ़ें: PM मोदी के भाषण की जांच करेगा EC, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर अंतर्गत औसा में आयोजित जनसभा में कहा था 'क्या आपका पहला वोट एयर स्ट्राइक करने वाले जवानों को समर्पित हो सकता है?'

मोदी ने कहा था 'मैं पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को बताना चाहता हूं कि: क्या आप अपना पहला वोट वीर जवानों को समर्पित कर सकते हैं, जिन्होंने पाक में एयर स्ट्राइक की थी. क्या आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित हो सकता है.'

बताया जाता है कि स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को ये बताया कि प्रथम दृष्टया मोदी की टिप्पणी आयोग के आदेशों का उल्लंघन है. आदेश में राजनीतिक दलों को सशस्त्र बलों का अपने चुनावी अभियान में इस्तेमाल न करने की बात कही गई थी.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने नहीं किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : चुनाव आयोग

आयोग ने विगत 19 मार्च में प्रकाशित अपने परामर्श के आलोक में रिपोर्ट मांगी थी. इस परामर्श में सभी पार्टियों को वैसे राजनीतिक प्रोपगैंडा से दूर रहने को कहा गया था जिसमें सशस्त्र बलों की कार्रवाई का जिक्र हो.

आयोग ने अपने परामर्श में कहा था 'दलों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उनके प्रचारक वैसे राजनीतिक प्रोपगैंडा से दूर रहें जिसमें सशस्त्र बलों की गतिविधियों का जिक्र शामिल हो.'

(पीटीआई इनपुट)

नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग (EC) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. आयोग ने अपने फैसले में कहा है कि मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में जो भाषण दिया था, इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है.

बता दें कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इनका कहना था कि मोदी ने आयोग द्वारा जारी परामर्श का उल्लंघन करते हुए सेना के नाम पर युवाओं से वोट मांगे हैं. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था.

बुधवार को अपने फैसले में आयोग ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पहली बार वोट देने वालों से अपना वोट पुलवामा के शहीदों को समर्पित करने को कहा था. ये सशस्त्र बलों का हवाला देने पर चुनाव आयोग के परामर्श का उल्लंघन नहीं था.

आयोग ने अपने बयान में कहा 'इस मामले का उपलब्ध परामर्श समेत आदर्श आचार संहिता के नियमों के आलोक में विस्तृत परीक्षण किया गया. भाषण की 11 पन्नों की प्रमाणित प्रतिलिपि का पूरा परीक्षण किया गया. ये प्रतिलिपि 40 ओस्मानाबाद संसदीय सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने भेजी थी. आयोग का ये मानना है कि इस मामले में प्रावधानों और परामर्श का उल्लंघन नहीं हुआ है.'

ये भी पढ़ें: PM मोदी के भाषण की जांच करेगा EC, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर अंतर्गत औसा में आयोजित जनसभा में कहा था 'क्या आपका पहला वोट एयर स्ट्राइक करने वाले जवानों को समर्पित हो सकता है?'

मोदी ने कहा था 'मैं पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं को बताना चाहता हूं कि: क्या आप अपना पहला वोट वीर जवानों को समर्पित कर सकते हैं, जिन्होंने पाक में एयर स्ट्राइक की थी. क्या आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित हो सकता है.'

बताया जाता है कि स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को ये बताया कि प्रथम दृष्टया मोदी की टिप्पणी आयोग के आदेशों का उल्लंघन है. आदेश में राजनीतिक दलों को सशस्त्र बलों का अपने चुनावी अभियान में इस्तेमाल न करने की बात कही गई थी.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने नहीं किया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : चुनाव आयोग

आयोग ने विगत 19 मार्च में प्रकाशित अपने परामर्श के आलोक में रिपोर्ट मांगी थी. इस परामर्श में सभी पार्टियों को वैसे राजनीतिक प्रोपगैंडा से दूर रहने को कहा गया था जिसमें सशस्त्र बलों की कार्रवाई का जिक्र हो.

आयोग ने अपने परामर्श में कहा था 'दलों/उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उनके प्रचारक वैसे राजनीतिक प्रोपगैंडा से दूर रहें जिसमें सशस्त्र बलों की गतिविधियों का जिक्र शामिल हो.'

(पीटीआई इनपुट)

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN67
EC-PM-BALAKOT
EC clean chit to PM on Latur speech
         New Delhi, May 1 (PTI) The Election Commission Wednesday said Prime Minister Narendra Modi's speech in Latur last month in which he had urged first time voters to dedicate their vote in the name of the Balakot air strike heroes and the soldiers killed in the Pulwama attack is not violative of its instructions on invoking armed forces in poll campaigns.
         "The matter has been examined in detail in accordance with the extant advisories, provisions of the Model Code of Conduct and after examination of complete transcript of speech of 11 pages as per the certified copy sent by the Returning Officer, 40 Osmanabad parliamentary constituency. Commission is of the considered view that in this matter no such violation of the extant advisories/provisions is attracted," the EC said.
         Addressing a rally in Ausa in Maharashtra's Latur on April 9, Modi said, "Can your first vote be dedicated to those who carried out the air strike."
         "I want to tell the first-time voters: can your first vote be dedicated to the veer jawans (valiant soldiers) who carried out the air strike in Pakistan. Can your first vote be dedicated to the veer shaheed (brave martyrs) of Pulwama (terror attack)," Modi had said.
         Local poll authorities in Maharashtra are learnt to have told the EC here that Modi's remarks are prima facie violative of its orders, asking parties against using the armed forces in their campaigns.
         The EC had sought the report in the context of the EC advisory issued in March asking parties to desist from indulging in political propaganda involving actions of the armed forces.
         "... Parties/candidates are advised that their campaigners/candidates should desist, as part of their election campaigning, from indulging in any political propaganda involving activities of defence forces," the commission said on March 19. PTI NAB
ZMN
05012121
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.