ETV Bharat / bharat

इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर गिराए गए आठ रॉकेट, चार घायल : सूत्र - iraq airbase hosting US troops

four-rockets-hit-iraq-airbase-hosting-us-troops
इराक में हमला
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 11:20 PM IST

21:58 January 12

इराक में एयरबेस पर रॉकेट से हमला

बगदाद : इराक के एक सैन्य अड्डे पर आठ रॉकेट गिराए जाने की खबर है. जिस एयर बेस पर रॉकेट गिराए गए हैं वह अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना है. हमले में चार लोगों के घायल होने की सूचना है.

सभी आठ रॉकेट बगदाद के उत्तर में स्थित एक इराकी एयरबेस पर गिराए गए. सैन्य सूत्रों ने रविवार को बताया कि हमले में चार इराकी एयरमैन घायल हो गए.

सैन्य सूत्रों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के कारण अल-बालाद एयरबेस पर तैनात अमेरिकी वायुसेना के एक बड़े हिस्से ने एयरबेस खाली कर दिया था.

जिन सैन्य अड्डों पर अमेरिकी सैनिकों के ठहरने की व्यवस्था है, वहां हाल के महीनों में रॉकेट और मोर्टार से हमले किए गए हैं. इन हमलों में ज्यादातर इराकी सैन्य जवान घायल हुए हैं. हालांकि, पिछले ही महीने एक अमेरिकी ठेकेदार को भी मार दिया गया था.

21:58 January 12

इराक में एयरबेस पर रॉकेट से हमला

बगदाद : इराक के एक सैन्य अड्डे पर आठ रॉकेट गिराए जाने की खबर है. जिस एयर बेस पर रॉकेट गिराए गए हैं वह अमेरिकी सैनिकों का ठिकाना है. हमले में चार लोगों के घायल होने की सूचना है.

सभी आठ रॉकेट बगदाद के उत्तर में स्थित एक इराकी एयरबेस पर गिराए गए. सैन्य सूत्रों ने रविवार को बताया कि हमले में चार इराकी एयरमैन घायल हो गए.

सैन्य सूत्रों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में अमेरिका और ईरान के बीच बढ़े तनाव के कारण अल-बालाद एयरबेस पर तैनात अमेरिकी वायुसेना के एक बड़े हिस्से ने एयरबेस खाली कर दिया था.

जिन सैन्य अड्डों पर अमेरिकी सैनिकों के ठहरने की व्यवस्था है, वहां हाल के महीनों में रॉकेट और मोर्टार से हमले किए गए हैं. इन हमलों में ज्यादातर इराकी सैन्य जवान घायल हुए हैं. हालांकि, पिछले ही महीने एक अमेरिकी ठेकेदार को भी मार दिया गया था.

Intro:Body:

Four rockets hit Iraq airbase hosting US troops, reports AFP News Agency quoting Military sources


Conclusion:
Last Updated : Jan 12, 2020, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.