इंदौर : शहर के परदेशीपुरा बाल सुधार गृह में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब आठ बाल अपराधी वहां से फरार हो गये. जिला जज, कलेक्टर और एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दे दिये गये हैं. इससे पहले भी बाल सुधार गृह से बाल अपचारियों के भागने के दो मामले सामने आ चुके हैं.
बाल सुधार गृह से बुधवार तड़के आठ बाल अपचारी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि वे सभी किचन में लगी ग्रिल को तोड़कर फरार हुए.
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि आठ में चार बाल अपराधी बालिग हो चुके हैं. ये सभी गंभीर अपराधों के चलते कैद थे.
पढ़ें ः भगोड़ा आरोपी अरेस्ट, 3 मामलों में जारी हुए थे गैर-जमानती वारंट
जिला जज, एसएसपी और जिला कलेक्टर ने इस घटना के बाद बाल सुधार गृह का दौरा किया. जांच पड़ताल में बाल सुधार गृह के भवन में कई समस्याएं सामने आई हैं.
फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें भगोड़े बाल कैदियों की तलाश में जुटी हैं. इससे पहले भी परदेशीपुरा स्थित बाल सुधार गृह से बाल अपचारी के फरार होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.