ETV Bharat / bharat

राज ठाकरे के साथ उद्धव का पूरा परिवार, ED की कार्रवाई के बाद बोले संजय राउत - राज के साथ पूरा ठाकरे परिवार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे को समन जारी किया गया. इसे लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि राज ठाकरे के साथ पूरा ठाकरे परिवार खड़ा है. उन्होंने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर भी टिप्पणी की है. जानें पूरा विवरण

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:43 PM IST

मुंबई: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है, इसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे के साथ पूरा ठाकरे परिवार खड़ा है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पूरा ठाकरे परिवार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन कर रहा है. गौरतलब है कि ठाकरे को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया.

राउत के बयान से एक दिन पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनका मानना है कि ईडी की जांच में कुछ भी ठोस नहीं मिलेगा. बता दें कि राज उद्धव के चचेरे भाई हैं. शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी है. दूसरी ओर, राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ प्रचार किया था.

राज गुरुवार की सुबह मुंबई में ईडी के समक्ष पेश हुए. केंद्रीय एजेंसी कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में आईएल एंड एफएस द्वारा 450 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश एवं रिण से जुड़ी कथित अनियमियतताओं की जांच कर रही है.

राज्यसभा सदस्य राउत ने पत्रकारों से कहा, 'उद्धव ठाकरे ने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि राज के खिलाफ कुछ भी ठोस नहीं मिलेगा. जैसा कि उद्धव ने अपने भाई को समर्थन दिया है, उनका पूरा परिवार राज ठाकरे के साथ है.'

संजय राउत ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की हर कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध नहीं कहा जा सकता.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार किया था.

राउत ने कहा, 'चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, उनके पुत्र को इसी मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था. चिदंबरम कुछ समय से गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे.' उन्होंने कहा, 'प्रवर्तन निदेशालय के कदम को बार-बार राजनीतिक प्रतिशोध करार देने से विभाग के जांच अधिकारियों का हौसला पस्त होगा.'

गौरतलब है कि शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा की सहयोगी हैं.

राज ठाकरे के खिलाफ ईडी ऋण और इक्विटी से जुड़े मामले की जांच कर रही है. इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL & FS) में कोहिनूर CNTL के साथ MNS प्रमुख राज ठाकरे की कुछ समय के लिए हिस्सेदारी रही थी.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

मुंबई: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है, इसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज ठाकरे के साथ पूरा ठाकरे परिवार खड़ा है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पूरा ठाकरे परिवार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन कर रहा है. गौरतलब है कि ठाकरे को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया.

राउत के बयान से एक दिन पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनका मानना है कि ईडी की जांच में कुछ भी ठोस नहीं मिलेगा. बता दें कि राज उद्धव के चचेरे भाई हैं. शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी है. दूसरी ओर, राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ प्रचार किया था.

राज गुरुवार की सुबह मुंबई में ईडी के समक्ष पेश हुए. केंद्रीय एजेंसी कोहिनूर सीटीएनएल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में आईएल एंड एफएस द्वारा 450 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश एवं रिण से जुड़ी कथित अनियमियतताओं की जांच कर रही है.

राज्यसभा सदस्य राउत ने पत्रकारों से कहा, 'उद्धव ठाकरे ने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि राज के खिलाफ कुछ भी ठोस नहीं मिलेगा. जैसा कि उद्धव ने अपने भाई को समर्थन दिया है, उनका पूरा परिवार राज ठाकरे के साथ है.'

संजय राउत ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों की हर कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध नहीं कहा जा सकता.

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में बुधवार रात को गिरफ्तार किया था.

राउत ने कहा, 'चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, उनके पुत्र को इसी मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था. चिदंबरम कुछ समय से गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे थे.' उन्होंने कहा, 'प्रवर्तन निदेशालय के कदम को बार-बार राजनीतिक प्रतिशोध करार देने से विभाग के जांच अधिकारियों का हौसला पस्त होगा.'

गौरतलब है कि शिवसेना महाराष्ट्र और केंद्र में भाजपा की सहयोगी हैं.

राज ठाकरे के खिलाफ ईडी ऋण और इक्विटी से जुड़े मामले की जांच कर रही है. इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL & FS) में कोहिनूर CNTL के साथ MNS प्रमुख राज ठाकरे की कुछ समय के लिए हिस्सेदारी रही थी.

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई)

ZCZC
URG GEN NAT
.MUMBAI BOM6
MH-LD RAJ-CHIDAMBARAM-SENA
Uddhav Thackeray, family are behind Raj: Sanjay Raut
         (Eds: recasting)
         Mumbai, Aug 22 (PTI) The entire Thackeray family is
supporting MNS chief Raj Thackeray who has been summoned by
the Enforcement Directorate in a money-laundering case, Shiv
Sena leader Sanjay Raut said here on Thursday.
         He, however, defended the CBI's action against former
finance minister P Chidambaram, saying every action by
investigating agencies can not be called political vendetta.
         Raut's statement came a day after Shiv Sena chief and
Raj's estranged cousin Uddhav Thackeray said that he believed
nothing much would come out of the ED's probe.
         The Shiv Sena is a partner of the ruling BJP in
Maharashtra and the Centre. Raj Thackeray, on the other hand,
had campaigned against the BJP during the Lok Sabha polls.
         Raj appeared before the ED here on Thursday morning.
The Central agency is probing loans and equity infusion by
Infrastructure Leasing and Financial Services (IL&FS) into
Kohinoor CNTL, a real estate venture in which the MNS chief
had a stake for some time.
         "Uddhav Thackeray already made it clear yesterday that
nothing concrete will be found against Raj. As Uddhav has
extended support to his brother, his entire family is behind
Raj Thackeray," Raut, a Rajya Sabha member, told reporters.
         "Let the investigation get over. Raj is cooperating
with the ED, unlike P Chidambaram," he added.
         There was "ample evidence" against the Congress
leader, Raut claimed.
         Chidambaram was arrested on Wednesday night by the CBI
in the INX Media money laundering case.
         "There is ample evidence against Chidambaram, his son
was already arrested in the same case. Chidambaram tried to
evade arrest for some time," Raut said.
         "Constantly terming the Enforcement Directorate's
action as political vendetta would demoralise investigating
officials," he said. PTI ND GK
KRK
KRK
08221659
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.