बेंगलुरु : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या की सगाई अमरत्य हेगड़े से हुई.
अमरत्य हेगड़े दिवंगत कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ हेगड़े के सबसे बड़े बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के पोते हैं.
पिता की मृत्यु के बाद से ही अमरत्य हेगड़े कारोबार संभाल रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या पिता द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कॉलेज ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी संभालती हैं.
सगाई कार्यक्रम बेंगलुरु के एक होटल में आयोजित किया गया था. कोविड-19 महामारी को देखते हुए कार्यक्रम में सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए. दोनो की शादी अगले वर्ष 19 फरवरी को होगी.