ETV Bharat / bharat

भारत-श्रीलंका संबंधों में जुड़ा नया अध्याय, चेन्नई से जाफना की सीधी उड़ान शुरू

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:24 PM IST

चेन्नई से श्रीलंका जाने वाले विमान यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. श्रीलंका के जाफना हवाईअड्डे के उद्धाटन के बाद चेन्नई-जाफना के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी गई है. जानें पूरा विवरण...

जाफना एअर पोर्ट का उद्घाटन पर मैत्रिपाला सिरिसेना,तरनजीत सिंह संधू

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के रिश्तों मेंं गुरुवार को नया अध्याय जुड़ गया, जब श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने जाफना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसके साथ ही चेन्‍नई से पहली उड़ान यहां पहुंची. यह सीधी उड़ान सेवा पहली बार शुरू की गई है.

श्रीलंका के जाफना अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद एअर इंडिया की अंगीभूत (subsidiary) कम्पनी एलायंस एयर ने एटीआर 72-600 (कम दूरी की उड़ान) का संचालन किया. इस विमान में भारत की कई गणमान्य हस्तियां सवार थीं. यह एलायंस एयर की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है.

etv bharat
जाफना एअर पोर्ट का उद्घाटन

एटीआर 72-600 विमान से उतरे यात्रियों के स्वागत के लिए जाफना हवाईअड्डे पर श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरिसेना के अलावा भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू मौजूद रहे.

etv bharat
जाफना एअर पोर्ट का उद्घाटन

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इसे भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक क्षण करार दिया. उन्होंने जाफना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन का स्वागत किया है.

बता दें कि चेन्नई और जाफना के बीच नियमित वाणिज्यिक उड़ानें नवम्बर, 2019 के आरंभ से शुरू होने वाली हैं.

श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत व श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंध अब वास्तव में आसमान को छू चुके हैं.

etv bharat
भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह

उन्होंने कहा कि यह उद्घाटन उड़ान भारत की श्रीलंका में विकास उन्मुख परियोजनाओं को जारी रखने की प्रतिबद्धता की एक और मिसाल है.

ये भी पढ़ेंः : नोबेल पुरस्कार की खबर सुनने के बाद सोने चला गया : अभिजीत बनर्जी

उल्लेखनीय है कि पलाली (Palali) एयरफील्ड में रनवे और बुनियादी ढांचे के पुनर्वास के लिए 2005 में एमओयू हुआ था. इसके तहत भारत सरकार ने इससे पहले श्रीलंका सरकार को अनुदान दिया था.

दोनों पक्ष जाफना से क्षेत्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के परिचालन की दिशा में भी काम कर रहे हैं. हाल ही में श्रीलंका सरकार द्वारा हवाई अड्डे की स्थापना के साथ-साथ सहायक सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं.

कोलंबो : भारत और श्रीलंका के रिश्तों मेंं गुरुवार को नया अध्याय जुड़ गया, जब श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने जाफना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. इसके साथ ही चेन्‍नई से पहली उड़ान यहां पहुंची. यह सीधी उड़ान सेवा पहली बार शुरू की गई है.

श्रीलंका के जाफना अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद एअर इंडिया की अंगीभूत (subsidiary) कम्पनी एलायंस एयर ने एटीआर 72-600 (कम दूरी की उड़ान) का संचालन किया. इस विमान में भारत की कई गणमान्य हस्तियां सवार थीं. यह एलायंस एयर की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है.

etv bharat
जाफना एअर पोर्ट का उद्घाटन

एटीआर 72-600 विमान से उतरे यात्रियों के स्वागत के लिए जाफना हवाईअड्डे पर श्रीलंकाई राष्ट्रपति सिरिसेना के अलावा भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू मौजूद रहे.

etv bharat
जाफना एअर पोर्ट का उद्घाटन

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इसे भारत और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक क्षण करार दिया. उन्होंने जाफना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन का स्वागत किया है.

बता दें कि चेन्नई और जाफना के बीच नियमित वाणिज्यिक उड़ानें नवम्बर, 2019 के आरंभ से शुरू होने वाली हैं.

श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह संधू ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत व श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंध अब वास्तव में आसमान को छू चुके हैं.

etv bharat
भारतीय उच्चायुक्त तरनजीत सिंह

उन्होंने कहा कि यह उद्घाटन उड़ान भारत की श्रीलंका में विकास उन्मुख परियोजनाओं को जारी रखने की प्रतिबद्धता की एक और मिसाल है.

ये भी पढ़ेंः : नोबेल पुरस्कार की खबर सुनने के बाद सोने चला गया : अभिजीत बनर्जी

उल्लेखनीय है कि पलाली (Palali) एयरफील्ड में रनवे और बुनियादी ढांचे के पुनर्वास के लिए 2005 में एमओयू हुआ था. इसके तहत भारत सरकार ने इससे पहले श्रीलंका सरकार को अनुदान दिया था.

दोनों पक्ष जाफना से क्षेत्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के परिचालन की दिशा में भी काम कर रहे हैं. हाल ही में श्रीलंका सरकार द्वारा हवाई अड्डे की स्थापना के साथ-साथ सहायक सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं.

Intro:Sri Lanka and India relationship has witnessed another historic day with commencement of direct flights between Chennai and Jaffna.





Body:A long pending demand of India saw the light of day after Sri Lankan President Mithripala Sirisena inaugurated the Jaffna international airport.

The inaugural flight with Indian dignitaries landed in Jaffna airport from Chennai to mark the historic occasion.The ATR72-600 short-haul flight was operated by Alliance Air, a subsidiary of Air India. This is Alliance Air’s first international flight.

External Affairs Minister Dr. Jaishankar welcomed the opening of Jaffna international airport and called it a historic moment. Conclusion:Reiterating India's commitment to continue people oriented projects, Indian High Commissioner to Sri Lanka Taranjit Singh Sandhu claimed that the bilateral relations between India and Sri Lanka have now truly touched the sky!

Government of India had earlier extended grant assistance for the rehabilitation of runway and basic infrastructure at the Palaly Airfield under the MoU concluded in November 2005 with Government of Sri Lanka. Both sides have also been working towards operationalization of regional commercial passenger flights from Jaffna.

The recent expansion of the airport along with setting up of ancillary facilities has been done by Sri Lankan government.

Regular commercial flights between Chennai and Jaffna are scheduled to start from early November 2019.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.