ETV Bharat / bharat

विमान कंपनियां कर रही थीं बुकिंग, डीजीसीए ने तुरंत रोकने का दिया आदेश - airlines stop booking

केंद्रीय मंत्री के स्पष्टीकरण के बावजूद निजी विमान कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी थी. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद डीजीसीए ने इसे तुरंत बंद करने का आदेश जारी कर दिया. कहा गया है कि जब तक उड़ान शुरू करने पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं हो जाता है, तब तक किसी भी प्रकार की कोई बुकिंग नहींं की जाए.

aviation minister on fligh ticket
उड़ानों की टिकट पर उड्डयन मंत्री
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 7:23 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री के स्पष्टीकरण के बावजूद निजी विमान कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी थी. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद डीजीसीए ने इसे तुरंत बंद करने का आदेश जारी कर दिया.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक दिन पहले ही कंपनियों को सलाह दी थी कि वह विमान सेवा चालू करने को लेकर सरकार के निर्णय के बाद ही टिकट बुक करना शुरू करें. दोनों कंपनियों ने इसी आलोक में यह टिप्पणी की.

हालांकि, विस्तार और एयरएशिया इंडिया समेत लगभग सभी विमानन कंपनियों ने चुनिंदा घरेलू मार्ग पर चार मई से टिकट बुक करना शुरू कर दिया है.

एअर इंडिया ने भी शनिवार को चार मई से चुनिंदा घरेलू और एक जून से अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टिकट बुक करने की घोषणा की थी, लेकिन पुरी की सलाह के बाद उसने रविवार से इस पर रोक लगा दी.

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते विमानन सेवाओं समेत अन्य सार्वजनिक परिवहन पर भी रोक है.

विस्तार के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें इस संबंध में मंत्रालय की ओर से सूचना मिलने का इंतजार है. हमने टिकटों की बिक्री और विमान परिचालन को पिछले आदेश के मुताबिक तीन मई तक निलंबित किया है. एक बार इस मसले पर स्पष्टता आने के बाद हम उसी के अनुसार काम करेंगे.'

पढ़ें- घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं : केंद्रीय मंत्री पुरी

एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि सरकार ने तीन मई तक बंद का ऐलान किया है. इसलिए हमने चार मई के बाद से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

पुरी ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा था कि सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है. विमानन कंपनियों को इस संबंध में सरकार के कोई फैसला करने के बाद ही टिकट बुक शुरू करने चाहिए.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री के स्पष्टीकरण के बावजूद निजी विमान कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी थी. इस खबर के प्रकाश में आने के बाद डीजीसीए ने इसे तुरंत बंद करने का आदेश जारी कर दिया.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक दिन पहले ही कंपनियों को सलाह दी थी कि वह विमान सेवा चालू करने को लेकर सरकार के निर्णय के बाद ही टिकट बुक करना शुरू करें. दोनों कंपनियों ने इसी आलोक में यह टिप्पणी की.

हालांकि, विस्तार और एयरएशिया इंडिया समेत लगभग सभी विमानन कंपनियों ने चुनिंदा घरेलू मार्ग पर चार मई से टिकट बुक करना शुरू कर दिया है.

एअर इंडिया ने भी शनिवार को चार मई से चुनिंदा घरेलू और एक जून से अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टिकट बुक करने की घोषणा की थी, लेकिन पुरी की सलाह के बाद उसने रविवार से इस पर रोक लगा दी.

कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते विमानन सेवाओं समेत अन्य सार्वजनिक परिवहन पर भी रोक है.

विस्तार के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें इस संबंध में मंत्रालय की ओर से सूचना मिलने का इंतजार है. हमने टिकटों की बिक्री और विमान परिचालन को पिछले आदेश के मुताबिक तीन मई तक निलंबित किया है. एक बार इस मसले पर स्पष्टता आने के बाद हम उसी के अनुसार काम करेंगे.'

पढ़ें- घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन शुरू करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं : केंद्रीय मंत्री पुरी

एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा कि सरकार ने तीन मई तक बंद का ऐलान किया है. इसलिए हमने चार मई के बाद से टिकट बुकिंग शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

पुरी ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा था कि सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन को लेकर कोई निर्णय नहीं किया है. विमानन कंपनियों को इस संबंध में सरकार के कोई फैसला करने के बाद ही टिकट बुक शुरू करने चाहिए.

Last Updated : Apr 20, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.