टिहरीः जिले में टेली मेडिसिन सेवा 555 की सफलता के बाद अब एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक प्रयोगशाला से ब्लड सैम्पल को लाने ले जाने के लिए ड्रोन का प्रयोग सफल हुआ है. शनिवार को ड्रोन से ब्लड सैम्पल को टिहरी जिले के नंदगाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से न्यू टिहरी अस्पताल तक 32 किलोमीटर की दूरी 18 मिनट में पहुंचाया गया है. इसका डेमो आईआईटी कानपुर के छात्रों ने प्रयोग करके दिखाया.
यह भी पढ़ेंः कई बार कस्टडी से फरार हो चुका कुख्यात, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस ड्रोन की कीमत 10 से 12 लाख रुपया है. इसे आसानी से टेकअप ओर लैंड कराया जा सकता है. साथ ही इन ड्रोन की हवाई रेंज 50 किलोमीटर है. इलेक्ट्रिक संचालित यह ड्रोन 400 ग्राम तक का भार उठा सकता है. इसको चलाने के लिए दो लोगो की जरूरत पड़ती है.