जयपुर : इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर और नबी सल्लल्लाहु अलैहि वआलेही वसल्लम के जन्मदिन को त्योहार के रूप मनाया जाता है. इस त्योहार को ईद मिलाद-उन-नबी के नाम से जाना जाता है. 10 नवंबर को देश भर में ईद मिलाद-उन-नबी मनाया जाएगा.
मुस्लिम समुदाय ने राजस्थान सरकार से मांग की है कि 10 नवंबर को देश भर में शराब की दुकानें बंद की जाए और सूखा दिवस घोषित किया जाए.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने नारेबाजी करते हुए सरकार से यह मांग की. इस दौरान मस्जिद के इमाम और मुस्लिम नेता भी मौजूद थे.
आपको बता दें पूरे देश में ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
पढ़ें-नॉर्थ ईस्ट पुस्तक मेला-2019 : उपराष्ट्रपति ने असम में 21वें संस्करण का उद्घाटन किया
मस्जिद अहंगरान के इमाम कादरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पैगंबर हुजूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहि वआलेही वसल्लम ने उस दौर में नशे से दूर रहने और खासतौर पर शराब नहीं पीने पर जोर दिया था.
उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं नबी ने शराब को हराम बताया है, इसलिए हमें शराब नहीं पीनी चाहिए. लिहाजा इस खास दिन के मौके पर सरकार से यह मांग कर रहे हैं.
इमाम ने मांग की है कि अगर कोई भी शराब की दुकान खोलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.