ETV Bharat / bharat

भारत आएगा अमेरिका का 'रोमियो', पीछे पड़ जाए तो बचना मुश्किल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. इस दौरान 24 एमएच-60 रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टरों की खरीद को अंतिम रूप दिया जाएगा. दुश्मन के पीछे पड़ जाए, तो उसका बचना मुश्किल होता है. जानें क्या है इसकी खासियत.

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:58 PM IST

etvbharat
डिजाइन फोटो

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. राष्ट्रपति ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा से पहले मोदी सरकार अमेरिकी रक्षा फर्म लॉकहीड मार्टिन से 2.6 अरब डॉलर में 24 एमएच-60 आर (रोमियो) सीहॉक हेलिकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी देने की प्रक्रिया में है. इसके अलावा छह अपाचे हेलीकॉप्टर भी होंगे.

कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी के सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान इस समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा.

एमएच-60 रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर की विशेषताएं :

  • एमएच-60 रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टरों की खरीद में भारत को पहली किस्त के रूप में 15 प्रतिशत राशि देनी होगी.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • डील पर हस्ताक्षर के बाद अगले दो साल में पहली किस्त आएगी. अगल चार साल में भारत 24 रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर मिल जाएंगे.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • एमएच-60 आर रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर एंटी सबमरीन, एंटी सरफेस वारफेयर, नेवल स्पेश वारफेयर, सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल इवेक्यूएशन और कॉम्बैट सर्च में मदद करेगा.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित यह हेलीकॉप्टर जंगी पोतों, जहाजों, पनडुब्बियों अथवा दुश्मन के अन्य ठिकानों पर अचूक निशाना साधने में भी पूरी तरह से सक्षम है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • यह दुनिया का सबसे अत्याधुनिक समुद्री हेलीकॉप्टर माना जाता है. यह हेलीकॉप्टर फ्रिगेट, पोतों, क्रूजर और विमान वाहक पोतों से संचालित किया जा सकता है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • एमएच-60 आर रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर में चार हेलफायर मिसाइल लगी हुई हैं. इसके अलावा एडवांस्ड प्रेसिशन किल वेपन सिस्टम, एम-60 मशीन गन और 30 एमएम की कैनन लगी हुई है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • इसके अलावा यह एमके-46 और एमके-54 एयर लॉन्च टॉरपीडो से भी लैस है, जिसके बाद यह दुश्मन के पीछे पड़ जाए तो बचना मुश्किल है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • इससे पानी के अंदर मौजूद दुश्मन की पनडुब्बियों पर भी हमला किया जा सकता है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बाद भारत के सीहॉक हेलीकॉप्टर खरीदने से समुद्री ताकत में इजाफा होगा.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • एमएच-60 आर रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर में पांच लोग बैठकर जा सकते हैं. यह राहत और बचाव कार्यों में भी काफी मददगार साबित होगा.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • यह 64 फीट लंबा और 17 फीट ऊंचा है. इसकी गति 330 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • इसके साथ 1650 फीट प्रति मिनट की गति से आसमान टेकऑफ भी कर सकता है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • यह हेलीकॉप्टर एक बार में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर 830 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • फिलहाल, हिंद महासागर में एक दर्जन पुराने सी किंग और 10 कामोव-28 एंटी सबमरीन युद्धक हेलीकॉप्टर तैनात हैं.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • इस हेलीकॉप्टर को पनडुब्बी को खोज कर नष्ट करने के लिए बनाया गया है. इससे जमीनी, समुद्री और हवाई रक्षा क्षेत्र में ताकत बढ़ेगी.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky

बता दें, रोमियो सीहॉक एक मल्टीमिशन हेलीकॉप्टर है. अमेरिका के ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और स्पेन का पसंदीदा हेलीकॉप्टर है.

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. राष्ट्रपति ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा से पहले मोदी सरकार अमेरिकी रक्षा फर्म लॉकहीड मार्टिन से 2.6 अरब डॉलर में 24 एमएच-60 आर (रोमियो) सीहॉक हेलिकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी देने की प्रक्रिया में है. इसके अलावा छह अपाचे हेलीकॉप्टर भी होंगे.

कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी के सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान इस समझौते को अंतिम रूप दिया जाएगा.

एमएच-60 रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर की विशेषताएं :

  • एमएच-60 रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टरों की खरीद में भारत को पहली किस्त के रूप में 15 प्रतिशत राशि देनी होगी.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • डील पर हस्ताक्षर के बाद अगले दो साल में पहली किस्त आएगी. अगल चार साल में भारत 24 रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर मिल जाएंगे.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • एमएच-60 आर रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर एंटी सबमरीन, एंटी सरफेस वारफेयर, नेवल स्पेश वारफेयर, सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल इवेक्यूएशन और कॉम्बैट सर्च में मदद करेगा.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित यह हेलीकॉप्टर जंगी पोतों, जहाजों, पनडुब्बियों अथवा दुश्मन के अन्य ठिकानों पर अचूक निशाना साधने में भी पूरी तरह से सक्षम है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • यह दुनिया का सबसे अत्याधुनिक समुद्री हेलीकॉप्टर माना जाता है. यह हेलीकॉप्टर फ्रिगेट, पोतों, क्रूजर और विमान वाहक पोतों से संचालित किया जा सकता है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • एमएच-60 आर रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर में चार हेलफायर मिसाइल लगी हुई हैं. इसके अलावा एडवांस्ड प्रेसिशन किल वेपन सिस्टम, एम-60 मशीन गन और 30 एमएम की कैनन लगी हुई है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • इसके अलावा यह एमके-46 और एमके-54 एयर लॉन्च टॉरपीडो से भी लैस है, जिसके बाद यह दुश्मन के पीछे पड़ जाए तो बचना मुश्किल है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • इससे पानी के अंदर मौजूद दुश्मन की पनडुब्बियों पर भी हमला किया जा सकता है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बाद भारत के सीहॉक हेलीकॉप्टर खरीदने से समुद्री ताकत में इजाफा होगा.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • एमएच-60 आर रोमियो सीहॉक हेलीकॉप्टर में पांच लोग बैठकर जा सकते हैं. यह राहत और बचाव कार्यों में भी काफी मददगार साबित होगा.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • यह 64 फीट लंबा और 17 फीट ऊंचा है. इसकी गति 330 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • इसके साथ 1650 फीट प्रति मिनट की गति से आसमान टेकऑफ भी कर सकता है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • यह हेलीकॉप्टर एक बार में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर 830 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • फिलहाल, हिंद महासागर में एक दर्जन पुराने सी किंग और 10 कामोव-28 एंटी सबमरीन युद्धक हेलीकॉप्टर तैनात हैं.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky
  • इस हेलीकॉप्टर को पनडुब्बी को खोज कर नष्ट करने के लिए बनाया गया है. इससे जमीनी, समुद्री और हवाई रक्षा क्षेत्र में ताकत बढ़ेगी.
    etvbharat
    फोटो सौ. @Sikorsky

बता दें, रोमियो सीहॉक एक मल्टीमिशन हेलीकॉप्टर है. अमेरिका के ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और स्पेन का पसंदीदा हेलीकॉप्टर है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.