नई दिल्ली: गुजरात के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, चक्रवात 'वायु' गुजरात में नहीं आएगा. चक्रवात के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है.
मौसम विभाग (IMD) की वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक डॉ. सती देवी ने इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की और चक्रवात को लेकर खास जानकारी दी.
डॉ. सती देवी ने कहा कि पिछले छह घंटों में चक्रवात 'वायु' ने अपना रुख बदलते हुए उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर कर लिया. अब 13 जून की दोपहर से हवा की गति 135-145 किमी प्रति घंटा होगी.
उन्होंने कहा, 'लेकिन गुजरात तट के लिए जारी हाई अलर्ट की स्थिति से इसके (चक्रवात) फैलाव के चलते कोई राहत नहीं है. चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र तक अन्य हिस्सों से टकराने जा रहा है.'
एहतियाती कदम उठाते हुए, मौसम विभाग हवा की गति और बारिश के बारे में हर घंटे बुलेटिन अपडेट कर रहा है.
पढ़ें: गुजरात की तरफ बढ़ रहे चक्रवात वायु ने बदली दिशा, तटीय इलाकों में अभी भी खतरा
सती देवी ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग चक्रवात के बारे में अपराह्न तक और जानकारी अद्यतन करेगा.
चक्रवात को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 15 ट्रेनों को निरस्त और 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त कर दिया है.
धिकारियों ने कहा है कि सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों से करीब 3 लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित इलाकों में पहुंचा दिया गया है. इन क्षेत्रों के बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा की दृष्टि से कामकाज रोक दिया गया है.