ETV Bharat / bharat

चक्रवाती तूफान 'वायु' ने बदला रास्ता, लेकिन फिर भी है खतरा

चक्रवात 'वायु' ने रास्ता बदल लिया है, लेकिन फिर भी गुजरात में इसरका खतरा बना हुआ है. इसे लेकर IMD की वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की और चक्रवात को लेकर खास जानकारी दी.

फोटो सौ. (एएनआई ट्विटर)
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, चक्रवात 'वायु' गुजरात में नहीं आएगा. चक्रवात के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है.

ईटीवी भारत से बातचीत करतीं डॉ. सती देवी.

मौसम विभाग (IMD) की वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक डॉ. सती देवी ने इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की और चक्रवात को लेकर खास जानकारी दी.

डॉ. सती देवी ने कहा कि पिछले छह घंटों में चक्रवात 'वायु' ने अपना रुख बदलते हुए उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर कर लिया. अब 13 जून की दोपहर से हवा की गति 135-145 किमी प्रति घंटा होगी.

उन्होंने कहा, 'लेकिन गुजरात तट के लिए जारी हाई अलर्ट की स्थिति से इसके (चक्रवात) फैलाव के चलते कोई राहत नहीं है. चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र तक अन्य हिस्सों से टकराने जा रहा है.'

एहतियाती कदम उठाते हुए, मौसम विभाग हवा की गति और बारिश के बारे में हर घंटे बुलेटिन अपडेट कर रहा है.

पढ़ें: गुजरात की तरफ बढ़ रहे चक्रवात वायु ने बदली दिशा, तटीय इलाकों में अभी भी खतरा

सती देवी ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग चक्रवात के बारे में अपराह्न तक और जानकारी अद्यतन करेगा.

चक्रवात को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 15 ट्रेनों को निरस्त और 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त कर दिया है.

धिकारियों ने कहा है कि सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों से करीब 3 लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित इलाकों में पहुंचा दिया गया है. इन क्षेत्रों के बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा की दृष्टि से कामकाज रोक दिया गया है.

नई दिल्ली: गुजरात के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, चक्रवात 'वायु' गुजरात में नहीं आएगा. चक्रवात के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है.

ईटीवी भारत से बातचीत करतीं डॉ. सती देवी.

मौसम विभाग (IMD) की वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक डॉ. सती देवी ने इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की और चक्रवात को लेकर खास जानकारी दी.

डॉ. सती देवी ने कहा कि पिछले छह घंटों में चक्रवात 'वायु' ने अपना रुख बदलते हुए उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर कर लिया. अब 13 जून की दोपहर से हवा की गति 135-145 किमी प्रति घंटा होगी.

उन्होंने कहा, 'लेकिन गुजरात तट के लिए जारी हाई अलर्ट की स्थिति से इसके (चक्रवात) फैलाव के चलते कोई राहत नहीं है. चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र तक अन्य हिस्सों से टकराने जा रहा है.'

एहतियाती कदम उठाते हुए, मौसम विभाग हवा की गति और बारिश के बारे में हर घंटे बुलेटिन अपडेट कर रहा है.

पढ़ें: गुजरात की तरफ बढ़ रहे चक्रवात वायु ने बदली दिशा, तटीय इलाकों में अभी भी खतरा

सती देवी ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग चक्रवात के बारे में अपराह्न तक और जानकारी अद्यतन करेगा.

चक्रवात को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 15 ट्रेनों को निरस्त और 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त कर दिया है.

धिकारियों ने कहा है कि सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों से करीब 3 लाख लोगों को निकाल कर सुरक्षित इलाकों में पहुंचा दिया गया है. इन क्षेत्रों के बंदरगाहों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा की दृष्टि से कामकाज रोक दिया गया है.

Intro:Kindly use it as soon as possible because of the latest update of cyclone Vayu.

New Delhi: In a major relief to Gujarat, cyclone Vayu will not make a landfall as the system has changed its course and but will pass very closely to the coast of Gujarat, said the latest update of India Meteorological Department (IMD).


Body:While speaking exclusively to ETV Bharat, senior officer and scientist 'F' of IMD, Dr. Sathi Devi said explained that the very severe cyclonic storm Vayu forming over east central Arabian Sea had moved north to north-west wards on the past six hours. The wind speed will be 135-145 kmph gusting to 160 kmph from the afternoon of 13th of June.


Conclusion:While taking the precautionary measures, IMD is updating bulletin every hour regarding the wind speed and rainfall. The State government has shifted more than 2.5 lakh people from vulnerable places to safer locations. Also, 36 Natural Disaster Response Force teams along with other agencies are on red alert for any case of emergency.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.