ETV Bharat / bharat

Cyclone Vayu Live Updates: चक्रवात ‘वायु’ ने रास्ता बदला, गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं - वायु चक्रवात का कहर

वायु चक्रवात से बचने की तैयारी
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 9:19 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 11:26 AM IST

2019-06-13 11:24:07

'वायु' के रास्ता बदलने के बावजूद गुजरात हाई अलर्ट पर

मुंबई.  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चक्रवात 'वायु' के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है.
अधिकारी ने कहा,  'तेज हवाओं, धूल भरी आंधी और बारिश का खतरा जस का तस बना हुआ है. चक्रवात की 'आंख' के रूप में जाना जाने वाला तूफान का मध्य भाग गुजरात तट से थोड़ा दूर हो गया है, लेकिन इसका व्यास 900 किलोमीटर से अधिक का है.'
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूर्व में चक्रवात गुजरात तट की तरफ सीधा बढ़ रहा था, लेकिन अब यह गुजरात तट से थोड़ा दूर हो गया है.

उन्होंने कहा, 'लेकिन गुजरात तट के लिए जारी हाई अलर्ट की स्थिति से इसके (चक्रवात) फैलाव के चलते कोई राहत नहीं है. चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र तक अन्य हिस्सों से टकराने जा रहा है.'

अधिकारी ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग चक्रवात के बारे में अपराह्न तक और जानकारी अद्यतन करेगा.

पूर्व में गुजरात की तरफ बढ़ता हुआ चक्रवात महाराष्ट्र के मुंबई, रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों के लिए कुछ राहत की बारिश लेकर आया.

2019-06-13 09:52:09

चक्रवात 'वायु' ने बदली दिशा- गुजरात से नहीं टकराएगा, तटीय जिलों में असर: मौसम विभाग

MAHIM
माहिम बीच (मुंबई)

 अरब सागर में चक्रवाती तूफान वायु के खतरे को देखते हुए समुद्र तट को बंद कर दिया गया है. मुंबई के माहिम बीच को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब वायु गुजरात से नहीं टकराएगा बल्कि तटीय इलाकों में इसका असर रहेगा. यहां तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी होने की संभावना है.

भारतीय मौसग विभाग (IMD) की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती का कहना है कि वायु तूफान के अब गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है.  मनोरमा मोहंती के मुताबिक यह तूफान अब पोरबंदर, द्वारका के आसपास से होकर निकल जाएगा. हालांकि गुजरात के तटीय इलाकों में इसका असर दिखेगा और भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी.

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि चक्रवात ‘वायु’ ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा, 'इसके (चक्रवात वायु के) तट से टकराने की संभावना नहीं है. यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा. इसके मार्ग में हल्का बदलाव आया है. लेकिन, इसका प्रभाव वहां होगा, तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.' 

मौसम विज्ञान विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक देवेंद्र प्रधान ने बताया कि चक्रवात समुद्र में रहेगा और गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा.
प्रधान ने कहा, 'इसने थोड़ा सा पश्चिम की तरफ रुख कर लिया है. यह गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा.' 

चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे के बुलेटिन में कहा, 'काफी संभावना है कि यह कुछ समय तक उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ चलेगा और फिर उत्तर पश्चिमी दिशा में सौराष्ट्र तट के किनारे से गुजरेगा जिससे गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका प्रभावित होंगे.

इस दौरान 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो 13 जून को दोपहर बाद 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं में तब्दील हो सकती हैं.'

2019-06-13 09:22:50

चक्रवात 'वायु' ने रास्ता बदला, गुजरात से नहीं टकराएगा, तटीय जिलों में असर : मौसम विभाग

ndrf
एनडीआरएफ की टीम.

1. पोरबंदर में एनडीआरएफ की छह टीमें अलर्ट मोड पर हैं. ये सभी चौपाटी बीच पर हैं. 
 मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान वायु गुजरात से नहीं टकराएगा, लेकिन तटीय जिलों पर इसका असर दिखेगा.

2. महाराष्ट्र: अरब सागर में चक्रवाती तूफान वायु के खतरे को देखते हुए समुद्र तट को बंद कर दिया गया है. मुंबई के माहिम बीच को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब वायु गुजरात से नहीं टकराएगा बल्कि तटीय इलाकों में इसका असर रहेगा. यहां तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी होने की संभावना है.

2019-06-13 09:08:51

CYCLONE VAYU LIVE NEWS: बस आने ही वाला है ‘वायु’ चक्रवात , हाई अलर्ट

अहमदाबाद/नई दिल्ली: अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान 'वायु' गुजरात तट से टकराने वाला है. इस तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें पूरी तरह से तैनात हैं. तुफान से पहले 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. चक्रवात को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 15 ट्रेनों को निरस्त और 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त कर दिया है.

2019-06-13 11:24:07

'वायु' के रास्ता बदलने के बावजूद गुजरात हाई अलर्ट पर

मुंबई.  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चक्रवात 'वायु' के रास्ता बदल लेने और इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं होने के बावजूद इस राज्य के तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान की गंभीरता एक खतरा बनी हुई है.
अधिकारी ने कहा,  'तेज हवाओं, धूल भरी आंधी और बारिश का खतरा जस का तस बना हुआ है. चक्रवात की 'आंख' के रूप में जाना जाने वाला तूफान का मध्य भाग गुजरात तट से थोड़ा दूर हो गया है, लेकिन इसका व्यास 900 किलोमीटर से अधिक का है.'
मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि पूर्व में चक्रवात गुजरात तट की तरफ सीधा बढ़ रहा था, लेकिन अब यह गुजरात तट से थोड़ा दूर हो गया है.

उन्होंने कहा, 'लेकिन गुजरात तट के लिए जारी हाई अलर्ट की स्थिति से इसके (चक्रवात) फैलाव के चलते कोई राहत नहीं है. चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर और कच्छ क्षेत्र तक अन्य हिस्सों से टकराने जा रहा है.'

अधिकारी ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग चक्रवात के बारे में अपराह्न तक और जानकारी अद्यतन करेगा.

पूर्व में गुजरात की तरफ बढ़ता हुआ चक्रवात महाराष्ट्र के मुंबई, रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों के लिए कुछ राहत की बारिश लेकर आया.

2019-06-13 09:52:09

चक्रवात 'वायु' ने बदली दिशा- गुजरात से नहीं टकराएगा, तटीय जिलों में असर: मौसम विभाग

MAHIM
माहिम बीच (मुंबई)

 अरब सागर में चक्रवाती तूफान वायु के खतरे को देखते हुए समुद्र तट को बंद कर दिया गया है. मुंबई के माहिम बीच को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब वायु गुजरात से नहीं टकराएगा बल्कि तटीय इलाकों में इसका असर रहेगा. यहां तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी होने की संभावना है.

भारतीय मौसग विभाग (IMD) की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती का कहना है कि वायु तूफान के अब गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है.  मनोरमा मोहंती के मुताबिक यह तूफान अब पोरबंदर, द्वारका के आसपास से होकर निकल जाएगा. हालांकि गुजरात के तटीय इलाकों में इसका असर दिखेगा और भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी.

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि चक्रवात ‘वायु’ ने अपना रास्ता बदल लिया है और अब इसके गुजरात तट से टकराने की संभावना नहीं है.
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा, 'इसके (चक्रवात वायु के) तट से टकराने की संभावना नहीं है. यह केवल तट के किनारे से गुजरेगा. इसके मार्ग में हल्का बदलाव आया है. लेकिन, इसका प्रभाव वहां होगा, तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.' 

मौसम विज्ञान विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक देवेंद्र प्रधान ने बताया कि चक्रवात समुद्र में रहेगा और गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा.
प्रधान ने कहा, 'इसने थोड़ा सा पश्चिम की तरफ रुख कर लिया है. यह गुजरात तट के किनारे-किनारे गुजरेगा.' 

चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे के बुलेटिन में कहा, 'काफी संभावना है कि यह कुछ समय तक उत्तर-उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ चलेगा और फिर उत्तर पश्चिमी दिशा में सौराष्ट्र तट के किनारे से गुजरेगा जिससे गिर सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका प्रभावित होंगे.

इस दौरान 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो 13 जून को दोपहर बाद 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की हवाओं में तब्दील हो सकती हैं.'

2019-06-13 09:22:50

चक्रवात 'वायु' ने रास्ता बदला, गुजरात से नहीं टकराएगा, तटीय जिलों में असर : मौसम विभाग

ndrf
एनडीआरएफ की टीम.

1. पोरबंदर में एनडीआरएफ की छह टीमें अलर्ट मोड पर हैं. ये सभी चौपाटी बीच पर हैं. 
 मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान वायु गुजरात से नहीं टकराएगा, लेकिन तटीय जिलों पर इसका असर दिखेगा.

2. महाराष्ट्र: अरब सागर में चक्रवाती तूफान वायु के खतरे को देखते हुए समुद्र तट को बंद कर दिया गया है. मुंबई के माहिम बीच को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अब वायु गुजरात से नहीं टकराएगा बल्कि तटीय इलाकों में इसका असर रहेगा. यहां तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी होने की संभावना है.

2019-06-13 09:08:51

CYCLONE VAYU LIVE NEWS: बस आने ही वाला है ‘वायु’ चक्रवात , हाई अलर्ट

अहमदाबाद/नई दिल्ली: अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान 'वायु' गुजरात तट से टकराने वाला है. इस तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें पूरी तरह से तैनात हैं. तुफान से पहले 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. चक्रवात को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 15 ट्रेनों को निरस्त और 16 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त कर दिया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 13, 2019, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.