मुंबई : महाराष्ट्र में कटिस बायोटेक (Cutis Biotech) ने पुणे वाणिज्यिक अदालत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
कटिस का कहना है कि उसके द्वारा पंजीकृत टीके के नाम का प्रयोग सीरम ने किया है. कोविशील्ड नाम का उपयोग करने को लेकर कटिस बायोटेक ने दावा किया कि वे अप्रैल 2020 में अपने उत्पादों के लिए 'कोविशील्ड' नाम के ट्रेडमार्क पंजीकरण का आवेदन कर चुके हैं.
कटिस ने कहा है कि कंपनी ने पहले ही दिए गए नाम के साथ कई उत्पादों का निर्माण किया है और उन्हें बाजार में बेच दिया है.