ETV Bharat / bharat

किश्तवाड़ में कर्फ्यू हटा, संदिग्ध आतंकियों की तलाश जारी - निजी सुरक्षा अधिकारी

किश्तवाड़ को करीब एक दशक पहले आतंक मुक्त घोषित किया गया था, हालांकि पिछले 10 महीनों के दौरान यहां आतंकी हमलों और हथियार छीने जाने की कई वारदातें हुई हैं. शुक्रवार को पीडीपी के नेता का हथियार छीनने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:20 PM IST

श्रीनगर: पीडीपी नेता के घर 13 सितबंर को आंतकवादियों ने धावा बोल दिया था और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी का सर्विस राइफल छीन ले गए थे. उसके बाद प्रशासन ने किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया था लेकिन आज हालात सामान्य होने पर दिन वाले कर्फ्यू को हटा दिया गया लेकिन अभी रात में कर्फ्यू लगा रहेगा.

सुरक्षा अधिकारी की सर्विस राइफल छीन लेने वाले संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है. यह जानकारी आधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि 13 सितबंर को हथियार छीनने की घटना के बाद कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन अब उसे हटा दिया गया है. हालांकि सतर्कता बरतते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया है.

आतंकवादियों के एक समूह ने 13 सितबंर को तड़के गौरियान गांव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के किश्तवाड़ जिले के अध्यक्ष शेख नासिर हुसैन के घर पर धावा बोला था और वे उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की सर्विस राइफल छीनकर भाग गए थे.

जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू को शनिवार सुबह हटा दिया गया है. हालांकि सतर्कता बरतते हुए कस्बे में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया है. लेकिन रात का कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा

राणा ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक खोज अभियान जारी है और पुलिस विभिन्न सुरागों पर काम कर रही है और अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंगे.

पढ़ेंः पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

अधिकारियों ने बताया कि कस्बे में आने-जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि पीडीपी नेता के भाई की निजी कार कस्बे से नौ किलोमीटर दूर मिली दूल गांव में है, जिस पर सवार होकर संदिग्ध भागे थे.

श्रीनगर: पीडीपी नेता के घर 13 सितबंर को आंतकवादियों ने धावा बोल दिया था और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी का सर्विस राइफल छीन ले गए थे. उसके बाद प्रशासन ने किश्तवाड़ में कर्फ्यू लगा दिया था लेकिन आज हालात सामान्य होने पर दिन वाले कर्फ्यू को हटा दिया गया लेकिन अभी रात में कर्फ्यू लगा रहेगा.

सुरक्षा अधिकारी की सर्विस राइफल छीन लेने वाले संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश दूसरे दिन भी जारी है. यह जानकारी आधिकारियों ने दी.

अधिकारियों ने बताया कि 13 सितबंर को हथियार छीनने की घटना के बाद कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन अब उसे हटा दिया गया है. हालांकि सतर्कता बरतते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया है.

आतंकवादियों के एक समूह ने 13 सितबंर को तड़के गौरियान गांव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के किश्तवाड़ जिले के अध्यक्ष शेख नासिर हुसैन के घर पर धावा बोला था और वे उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की सर्विस राइफल छीनकर भाग गए थे.

जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि घटना के बाद लगाए गए कर्फ्यू को शनिवार सुबह हटा दिया गया है. हालांकि सतर्कता बरतते हुए कस्बे में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखा गया है. लेकिन रात का कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा

राणा ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक खोज अभियान जारी है और पुलिस विभिन्न सुरागों पर काम कर रही है और अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंगे.

पढ़ेंः पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

अधिकारियों ने बताया कि कस्बे में आने-जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि पीडीपी नेता के भाई की निजी कार कस्बे से नौ किलोमीटर दूर मिली दूल गांव में है, जिस पर सवार होकर संदिग्ध भागे थे.

ZCZC
PRI GEN NAT
.JAMMU DEL9
JK-KISHTWAR-CURFEW
Day curfew lifted in Kishtwar, search on for suspects who snatched rifle from PDP leader's PSO
         Jammu, Sep 14 (PTI) Day curfew was lifted in Jammu and Kashmir's Kishtwar district even as a massive search operation for suspected terrorists, who snatched the service rifle from a personal security officer of a PDP leader, continued for the second day on Saturday, officials said.
          The day curfew, which was imposed in the town following the weapon snatching incident on Friday, was lifted but all educational institutions remained closed as a precautionary measure, the officials said.
          A group of terrorists struck the house of Peoples Democratic Party (PDP) Kishtwar district president Sheikh Nasir Hussain at Gourian village in the town and escaped with the service rifle of his Personal Security Officer (PSO) early Friday.
          "The curfew, which was imposed following the incident, was lifted this (Saturday) morning. However, all educational institutions in the town have been closed as a precautionary measure," District Development Commissioner Angrez Singh Rana told PTI.
          He said the night curfew, however, will remain in force till further orders.
          A massive search operation to track down the terrorists was going on, Rana said, adding the police is working on various leads and the culprits will be brought to book soon.
          Officials said additional police and paramilitary forces have been deployed at entry and exit points in the town, where all incoming and outgoing vehicles are subjected to thorough checking.
          They said the private car of the PDP leader's brother in which the suspects fled was found abandoned in Dool village, about nine km from the town.
          The hilly district, which was declared terrorism-free over a decade ago, has witnessed a number of terror strikes and weapon snatching incidents over the past 10 months.
          Terrorists snatched the service rifle of the deputy commissioner's PSO Daleep Kumar on March 8. They struck again at district hospital on April 9, killing RSS functionary Chanderkant Sharma and his PSO before fleeing the scene with the service rifle of the slain cop.
          On November 1 last year, terrorists shot dead BJP leader Anil Parihar and his brother Ajit Parihar in Kishtwar town.
          Though major breakthrough eluded the security forces in the investigation of the terror cases in the town, a Lashker-e-Toiba (LeT) local terrorist Jamal-ud-din Gujjar alias "Abu Bakar", who was active in Kishtwar for one year and was carrying a reward of Rs 5 lakh, was arrested from adjoining Doda district on July 24. PTI TAS
CK
09141346
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.