श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के चानपोरा इलाके में आतंकवादियों ने शनिवार को सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक कर्मी घायल हो गया. अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
![attack in chanapora srinagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2021-02-06-at-45107-pm_0602newsroom_1612610852_215.jpeg)
सीआरपीएफ के जनसंपर्क अधिकारी ओपी तिवारी ने कहा कि आतंकियों ने चानपोरा इलाके में सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन की सड़क की सुरक्षा की जांच करने वाले दस्ते (आरओपी) पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि हमले के दौरान कांस्टेबल मनोज कुमार यादव के पैर में चोट आई. उन्होंने कहा कि घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है.
![attack in chanapora srinagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2021-02-06-at-45108-pm-1_0602newsroom_1612610852_110.jpeg)
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : जैश का टॉप कमांडर हिदायतुल्ला मलिक गिरफ्तार
तिवारी ने कहा कि अधिक जानकारी का पता लगाया जा रहा है.