रांची : झारखंड सारंडा के किरीबुरू, थलकोबाद, दीघा, मनोहरपुर के बीहड़ जंगलों में तैनात 197, 174 और 60 बटालियन के सीआरपीएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया. इस संबंध में सीआरपीएफ मनोहरपुर के सहायक समादेष्टा (असिस्टेंट कमांडेंट) उपेंद्र कुमार ने बताया कि 174 के कमांडेंट डॉ प्रेमचंद्र, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल के निर्देश पर रविवार को योग दिवस के अवसर पर सारंडा जंगल में ड्यूटी में तैनात जवानों ने समय निकालकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया.
'हर दिन योग करें'
हर वर्ष सीआरपीएफ के जवान अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाते आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि योगा करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, जो कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से लड़ने के लिए और हमारे शरीर के लिए मददगार साबित होता है. इसलिए सभी लोगों को रोजाना योग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : उत्तराखंड में आईटीबीपी जवानों ने 14,000 फीट पर किया योगाभ्यास
ग्रामीणों को किया गया जागरूक
असिस्टेंट कमांडेंट उपेंद्र कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों को प्रतिदिन योगाभ्यास भी कराया जाता है. वहीं, मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सीआरपीएफ जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का इस्तेमाल करने, हमेशा साबुन से हाथ धोने के संबध में जागरूक किया.