पुरी : ओडिशा के भगवान जगन्नाथ मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है. बता दें, करीब 10 महीने के अंतराल के बाद अब भक्त कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के बिना गुरुवार से भगवान जगन्नाथ मंदिर के अंदर जा सकते हैं.
12वीं शताब्दी के इस मंदिर के मुख्य प्रशासक ने बताया कि मंदिर में प्रवेश के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट को हटाने का निर्णय पुरी जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के साथ बैठक के बाद लिया गया है.
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आज सुबह 7 बजे से मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग लाइनें होंगी. पुलिस ने मंदिर के अंदर और परिधि में पुलिस बल के 26 प्लाटून तैनात किए हैं. भक्तों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट की कोई आवश्यकता नहीं होगी, उसके बावजूद कोरोना वायरस के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
पढ़ें: भुवनेश्वर के गौरी प्रसाद लोगों के लिए मिसाल, 24 बार कर चुके रक्तदान
भक्तों को मंदिर के अंदर और बाहर फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा.मंदिर में प्रवेश करने के बाद भक्तों को अपने हाथों को ठीक से साफ करना होगा और थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा.