नई दिल्ली : कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 312 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 14,011 जानें जा चुकी हैं. संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में लगभग 15 हजार नए केस सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 14,933 नए मामलों के साथ भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 4,40,215 तक जा पहुंचा है. इसमें मरने वाले लोगों की संख्या भी शामिल है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,78,014 है. यानी देश के विभिन्न अस्पतालों में इतने लोगों का इलाज चल रहा है.
मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे के दौरान कुल 10,994 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए. इसके साथ ही देश में अब तक 2,48,190 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 56.38 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.18 प्रतिशत है.
संक्रमण के सबसे ज्यादा केस वाले शीर्ष पांच राज्य
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है, जहां कुल 1,35,796 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (62,655), तमिलनाडु (62,087), गुजरात (27,825) और उत्तर प्रदेश (18,322) हैं.
संक्रमण से सर्वाधिक मौतों वाले शीर्ष पांच राज्य
कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा 6,283 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके पीछे दिल्ली (2,233), गुजरात (1,684), तमिलनाडु (794) और उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल (एक समान 569) हैं.