हैदराबाद : कोविड-19 टीके के वितरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय वैठक की. उन्होंने राज्य सरकारों से इस बात पर सलाह मांगी कि किसकों टीका पहले दिया जाए. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि टीके कुछ हफ्तों में तैयार हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, टीकाकरण की प्रक्रिया विशेषज्ञों द्वारा मंजूरी देने के बाद ही शुरू होगी. सरकार ने सुझाया है कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाए.
दिल्ली
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन में कोविड -19 के रिकॉर्ड 85,000 परीक्षण किए गए. इनमें से 4,067 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. वहीं राजधानी में संक्रमण से 73 लोगों की मौत हो गई. बड़ी संख्या में जांच से संक्रमित होने की दर घटकर 4.8 हो गई है.
तेलंगाना
तेलंगाना में 631 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 2.72 लाख हो गई है. इनमें से 1,467 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा मामले जीएचएमसी से आए.
कर्नाटक
कर्नाटक से आज कोरोना संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या नौ लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं संक्रमण से राज्य में कुल 11,834 लोगों की मौत हुई है. रज्य में सबसे ज्यादा मामले बेंगलुरु अर्बन से आए हैं.
तमिलनाडु
राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 1,391 नए मामले सामने आए. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 7.8 लाख के पार पहुंच गई. संक्रमण से 15 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से आब तक कुल 11,762 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में अभी 10,938 लोगों का इलाज चल रहा है.