नई दिल्ली : बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से देश में 670 लोगों की मौत हो गई. देश के दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण के 86 प्रतिशत मामले हैं. मृतकों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है, दूसरे नंबर पर दिल्ली है.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क लगाने का प्रचार किसी आंदोलन की तरह किए जाने की जरूरत है.
![COVID-19 news from across the nation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9457865_dsdh.jpg)
मुख्यमंत्री ने मुंडका में पीडब्ल्यूडी की एक परियोजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस प्रकार से लोगों ने कोरोना वायरस की पहले की दो लहर का सामना किया है, वैसे ही वे तीसरी लहर का भी सामना करेंगे और यह जल्द ही समाप्त हो जाएगी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शुक्रवार को कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति के कारण मई 2021 से पहले नहीं होंगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'कोरोना वायरस महामारी की स्थिति लंबी चलने की आशंका है. हमने सिलेबस पूरा कराने और परीक्षा कराने के मुद्दे पर चर्चा की है.'
गायकवाड़ ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मई से पहले 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित नहीं कर पाएगा.
राजस्थान
राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतें, क्योंकि संक्रमण की दूसरी लहर सर्दियों में आने की आशंका जताई जा रही है.
डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर आ सकती है, इसलिए लोगों को बहुत सतर्क रहना होगा, मास्क पहनना होगा, सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी और खुद को सुरक्षित रखने के लिए बार-बार हाथ धोना होगा.'
कर्नाटक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार मौजूदा कोविड-19 महामारी के कारण दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी करेगी.
येदियुरप्पा ने कहा, 'हमने इस पर (पटाखों पर प्रतिबंध) चर्चा की है, हम दीपावली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर रहे हैं. सरकार जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी करेगी.'
पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और संबंधित कारणों की वजह से इस बार पटाखों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में शुक्रवार को 473 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पुष्टि हुई, जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 473 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,538 हो गई है.
पौड़ी जिले के पांच ब्लाकों में 84 स्कूलों को बंद कर दिया गया. इन स्कूलों के 80 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सभी जिलाधिकारियों को शिक्षकों की कोविड-19 जांच कराने के लिए कहा गया है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,410 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 8,38,363 हो गई. आंध्र सरकार राज्य की शिक्षण संस्थाओं में काउंसलिंग सेल की स्थापना करेगी, जिससे कोविड-19 के कारण मानसिक तनाव झेल रहे छात्रों की मदद की जा सके.
ओडिशा
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के मध्य दिसंबर तक आने की संभावनाओं के बीच ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य प्रशासन ने इस महीने स्कूल खोलने फैसले को टाल दिया है.
ओडिशा के स्कूल एवं मास शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले निर्णय किया था कि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूली गतिविधि की शुरुआत नवंबर महीने में करेगी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका के आलोक में सरकार अपनी योजना पर पुनर्विचार करेगी.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में संभावित दूसरी लहर के बारे में चेताया था और इस सुझाव के बाद विभाग ने छात्रों के स्वास्थ्य को जोखिम नहीं डालने का निर्णय किया है.