ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें - कोरोना वायरस

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमणदिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में कोरोना के 56,282 नए मामले सामने आए हैं और 904 मौतें हुई हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद देशभर में कोरोना का आंकड़ा 19,64,537 तक पहुंच गया है. इनमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5,95,501 है, जबकि 13,28,337 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. भारत में कोरोना से अब तक 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:09 PM IST

हैदराबाद : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशकों के साथ वर्चुअल बैठक करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोरोना की ग्रोथ रेट 2.83% है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पहले देश में मामलों की वृद्धि दर (ग्रोथ रेट) करीब 36% थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज आज देश के 82% सक्रिय मामले केवल 10 राज्यों में हैं. रिकवरी रेट दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहा है, इस समय रिकवरी रेट 67.61 प्रतिशत है और मृत्य दर 2.07 प्रतिशत है. हमारा डबलिंग रेट 24.3 दिन है.

भारत में कोरोना
गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

दिल्ली
दिल्ली में आज 1,299 नए मामले, 1,008 रिकवर और 15 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 1,41,531 है, जिनमें 1,27,124 रिकवर, 10,348 सक्रिय मामले और 4,059 मौतें शामिल हैं. राज्य में आज 5,737 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 14,699 रैपिड एंटीजन टेस्ट आयोजित किए गए. अब तक कुल 11,20,318 टेस्ट किए जा चुके हैं.

बिहार
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 हजार 148 पर पहुंच गया है. संक्रमण से अब तक 369 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 51 हजार 924 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 7 लाख 39 हजार 078 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1हजार 610 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 42 हजार 370 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 992 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.45 फीसदी है.

झारखंड
राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में 17 सौ से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. केवल राजधानी रांची में ही 120 से अधिक पुलिस वाले संक्रमित होकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. पुलिसवालों के लगातार कोरोना संक्रमण की जद में आने के बाद राजधानी रांची में अब पुलिस वाले आधे महीने काम करेंगे और आधे महीने तक वो क्वारंटाइन रहेंगे.

रांची में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस के अधिकारी और जवान लगातार कोरोना के शिकार हो रहे हैं. वर्तमान में रांची के महत्वपूर्ण चार थानों लालपुर, गोंदा, बरियातू और सदर थाना के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इतने महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी पिछले 15 दिनों से कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं, उनकी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है.

पुलिस परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए अब रांची के सीनियर एसपी ने यह तय किया है कि रांची में पुलिस वाले 15-15 दिन के अंतर पर काम करेंगे. रांची में अब थानों, ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था की दूसरी तरह की जिम्मेवारी संभाल रहे पुलिसकर्मी महीने में 15 दिन ड्यूटी करेंगे और उसके बाद वे 15 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

राजस्थान
पिछले दिनों बीकानेर शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सोमदत्त श्रीमाली का निधन हो गया और इस दौरान अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान शहर के भाजपा मंत्री भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसने संपर्क में आए सभी भाजपा नेता होम क्वारंटाइन हो गए हैं. खुद शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और महामंत्री मोहन सुराणा सहित दूसरे नेताओं ने भी होम क्वारंटाइन होने की बात कही है.

राज्य में कोरोना वायरस से 539 नए मामले सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,384 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 753 पहुंच गई है.

पंजाब
पंजाब में कोरोना वायरस से 1,049 ने मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,891 हो गई है. वहीं आज 26 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 517 पहुंच गई है.

ओडिशा
राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,699 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 40 हजार को पार कर गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी गुरुवार को दी. विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 40,717 तक जा पहुंची. बीते 24 घंटों में और 10 लोगों मौत हो गई, जिससे राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 235 हो गई. गुरुवार को गंजम में 3, सुंदरगढ़ में 2, भद्रक, क्योंझर, नयागढ़, कंधमाल और नवरंगपुर में 1-1 मौत हुई है. संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, इनमें 1,073 क्वारंटीन सेंटरों के हैं और 626 स्थानीय संपर्को से हुए संक्रमण के हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 298 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,552 पहुंच चुका है. जबकि, 5427 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 38 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 2989 एक्टिव केस हैं. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है. वही, प्रदेश में 98 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस के 5,684 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 110 मौतें हुईं. राज्य में आज 6,272 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,79,144 हो चुकी है, जिसमें 2,21,087 डिस्चार्ज, 53,486 सक्रिय और 4,571 मौत के मामले शामिल हैं.

हैदराबाद : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशकों के साथ वर्चुअल बैठक करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोरोना की ग्रोथ रेट 2.83% है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पहले देश में मामलों की वृद्धि दर (ग्रोथ रेट) करीब 36% थी.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज आज देश के 82% सक्रिय मामले केवल 10 राज्यों में हैं. रिकवरी रेट दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहा है, इस समय रिकवरी रेट 67.61 प्रतिशत है और मृत्य दर 2.07 प्रतिशत है. हमारा डबलिंग रेट 24.3 दिन है.

भारत में कोरोना
गुरुवार को भारत में कोरोना संक्रमण के आंकड़े

दिल्ली
दिल्ली में आज 1,299 नए मामले, 1,008 रिकवर और 15 मौतें रिपोर्ट हुईं. राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 1,41,531 है, जिनमें 1,27,124 रिकवर, 10,348 सक्रिय मामले और 4,059 मौतें शामिल हैं. राज्य में आज 5,737 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट और 14,699 रैपिड एंटीजन टेस्ट आयोजित किए गए. अब तक कुल 11,20,318 टेस्ट किए जा चुके हैं.

बिहार
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 हजार 148 पर पहुंच गया है. संक्रमण से अब तक 369 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 51 हजार 924 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. इस तरह अब तक कुल 7 लाख 39 हजार 078 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1हजार 610 लोग स्वस्थ हुए हैं, अब तक कुल 42 हजार 370 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 992 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.45 फीसदी है.

झारखंड
राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में 17 सौ से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना का शिकार हो चुके हैं. केवल राजधानी रांची में ही 120 से अधिक पुलिस वाले संक्रमित होकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. पुलिसवालों के लगातार कोरोना संक्रमण की जद में आने के बाद राजधानी रांची में अब पुलिस वाले आधे महीने काम करेंगे और आधे महीने तक वो क्वारंटाइन रहेंगे.

रांची में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस के अधिकारी और जवान लगातार कोरोना के शिकार हो रहे हैं. वर्तमान में रांची के महत्वपूर्ण चार थानों लालपुर, गोंदा, बरियातू और सदर थाना के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इतने महत्वपूर्ण थानों के प्रभारी पिछले 15 दिनों से कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं, उनकी रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आ रही है जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है.

पुलिस परिवार को संक्रमण से बचाने के लिए अब रांची के सीनियर एसपी ने यह तय किया है कि रांची में पुलिस वाले 15-15 दिन के अंतर पर काम करेंगे. रांची में अब थानों, ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था की दूसरी तरह की जिम्मेवारी संभाल रहे पुलिसकर्मी महीने में 15 दिन ड्यूटी करेंगे और उसके बाद वे 15 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स को बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

राजस्थान
पिछले दिनों बीकानेर शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सोमदत्त श्रीमाली का निधन हो गया और इस दौरान अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपा नेता उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इस दौरान शहर के भाजपा मंत्री भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इसके बाद उसने संपर्क में आए सभी भाजपा नेता होम क्वारंटाइन हो गए हैं. खुद शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और महामंत्री मोहन सुराणा सहित दूसरे नेताओं ने भी होम क्वारंटाइन होने की बात कही है.

राज्य में कोरोना वायरस से 539 नए मामले सामने आए हैं. जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,384 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 753 पहुंच गई है.

पंजाब
पंजाब में कोरोना वायरस से 1,049 ने मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,891 हो गई है. वहीं आज 26 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 517 पहुंच गई है.

ओडिशा
राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,699 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 40 हजार को पार कर गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी गुरुवार को दी. विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 40,717 तक जा पहुंची. बीते 24 घंटों में और 10 लोगों मौत हो गई, जिससे राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 235 हो गई. गुरुवार को गंजम में 3, सुंदरगढ़ में 2, भद्रक, क्योंझर, नयागढ़, कंधमाल और नवरंगपुर में 1-1 मौत हुई है. संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, इनमें 1,073 क्वारंटीन सेंटरों के हैं और 626 स्थानीय संपर्को से हुए संक्रमण के हैं.

उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 298 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8,552 पहुंच चुका है. जबकि, 5427 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 38 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.

एक बार फिर से संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में 2989 एक्टिव केस हैं. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रही है. वही, प्रदेश में 98 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.

तमिलनाडु
तमिलनाडु राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में कोरोना वायरस के 5,684 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 110 मौतें हुईं. राज्य में आज 6,272 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,79,144 हो चुकी है, जिसमें 2,21,087 डिस्चार्ज, 53,486 सक्रिय और 4,571 मौत के मामले शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.