नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में गुरुवार पहली बार एक ही दिन में कोविड-19 के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए. इसके साथ है देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गई है, 606 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई.
बिहार
पटना के एम्स ने कोवैक्सीन के लिए मानव परीक्षण शुरू कर दिया. बता दें कि नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाद शहर की दूसरी चिकित्सा सुविधा है, जिसे समर्पित कोविड-19 सुविधा दी गई है.
खबरों के मुताबिक, विशेषज्ञों की एक टीम ने 30 वर्ष के व्यक्ति को आधा मिली कोवैक्सीन दिया और दो घंटे तक उसको निरीक्षण में रखा गया.
स्वदेशी रूप से विकसित भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और अहमदाबाद स्थित Zydus Cadila Healthcare Ltd द्वारा एक अन्य उम्मीदवार ने मानव नैदानिक परीक्षणों के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से अनुमति प्राप्त कर ली है.
दिल्ली
नई दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,652 ताजा मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1.18 लाख से अधिक हो गई, जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,545 हो गई. दिल्ली में यह लगातार छठा दिन है जब 1,000-2,000 की सीमा में ताजा मामले सामने आए हैं.
राजस्थान
कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में परीक्षणों की रैंपिंग के बारे में एक बयान जारी किया. इसका उद्देश्य परीक्षण को प्रति दिन औसतन 25,000 तक बढ़ाना है. इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ शर्मा ने ठीक होने वाले मरीजों से प्लाज्मा दान करने का आग्रह किया है, क्योंकि राज्य में प्लाज्मा थेरेपी के शानदार परिणाम मिले हैं.
उत्तर प्रदेश
राज्य ने गुरुवार को रिकॉर्ड 2,061 नए कोविड -19 मामलों की सूचना दी, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 43,444 हो गई, जबकि 34 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1046 होगया.
चिकित्सा और स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, 'कुल 26,675 रोगियों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि राज्य में अभी भी15,723 सक्रिय मामले हैं.'
उन्होंने बताया कि बुधवार को रिकॉर्ड 48,086 नमूनों का परीक्षण किया गया और जल्द ही, प्रति दिन आयोजित परीक्षणों की संख्या 50,000 तक बढ़ाई जाएगी.