हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. गुजरात दौरे पर बोले पीएम, किसानों ने देशभर से दिया आशीर्वाद, सरकार वार्ता को तैयार
पीएम मोदी ने भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज गुजरात और देश के महान सपूत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि भी है. केवड़िया में उनकी दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा हमें दिन रात एकजुट होकर देश के लिए काम करने की प्रेरणा देती है.
2. कर्नाटक विधान परिषद में हंगामा, कांग्रेस MLC ने डिप्टी चेयरमैन को कुर्सी से हटाया
कर्नाटक विधान परिषद में हंगामे के बाद अनिश्चित काल के लिए सदन स्थगित कर दिया गया. बता दें कि गोरक्षा कानून पर चर्चा के दौरान कर्नाटक विधान परिषद में हंगामा हो गया. इस बीच डिप्टी चेयरमैन को जबरन कुर्सी से खींचा गया.
3. गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि होंगे पीएम जॉनसन, भारत का न्योता स्वीकारा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. जॉनसन भारतीय गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे. इससे पहले दो दिसंबर को ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने बताया था कि जॉनसन भारत आने के लिए उत्सुक हैं.
4. एम्स नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर, डायरेक्टर गुलेरिया की अपील- कोरोना में ऐसा न करें
नर्सिंग स्टाफ के यूनियन प्रेसिडेंट हरीश कालरा ने एम्स प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हमारे साथ कैंटीन में सौतेला व्यवहार किया जाता है. जब हम डॉक्टरों की तरह से हर मरीज की पूरी देखभाल कर रहे हैं, तो फिर हमसे सौतेला व्यवहार क्यों? वहीं उनका का यह भी कहना है कि एक एम्स की सफदरजंग हॉस्पिटल की नर्स को समांतर वेतन क्यों नहीं मिलता, जबकि काम दोनों का एक ही है.
5. कृषि कानूनों का विरोध जारी, हरियाणा में एक और किसान की हार्ट अटैक के कारण मौत
बीते 20 दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच हर्ट अटैक के कारण एक और किसान की मौत होने की खबर सामने आई है. मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक और किसान की मौत हो गई. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है. मृतक किसान 6 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरने में पहुंचा था.
6. आईआईटी-मद्रास बना कोविड हॉटस्पॉट, मिले 79 नए संक्रमित
आईआईटी-मद्रास में कोविड-19 के करीब 79 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संस्थान में यह मामले बढ़कर 183 हो चुके हैं. बता दें सोमवार को करीब 100 कोरोना संक्रमित मिले थे.
7. भारत दो दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा: अंबानी
आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत में कहा कि भारत अगले दो दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा. उन्होंने कहा कि देश एक प्रमुख डिजिटल समाज बन जाएगा, जिसे युवा चलाएंगे.
8. राजस्थान कबड्डी टीम की थीं कप्तान, आज खेतों में काम करने को मजबूर 'मांगी'
राजस्थान की कबड्डी प्लेयर मांगी चौधरी को परिवार के आर्थिक हालातों और सरकारी उदासीनता के चलते खेल छोड़ कर घर और खेती-बाड़ी के काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. मांगी दो बार राजस्थान की महिला कबड्डी टीम का नेतृत्व कर चुकी हैं. मांगी का सपना है कि वह इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए खेले.
9. कोविड-19 के चलते नहीं बुलाया जाएगा संसद का शीतकालीन सत्र
संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर हाल ही में काफी बहस चली. विपक्ष ने शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग रखते हुए हंगामा भी किया. ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्पष्ट किया कि संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया जाएगा.
10. केजरीवाल का एलान, आगामी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी 'आप'
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज एलान किया कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी.