ETV Bharat / bharat

LIVE : 86,432 नए मामले, 13 दिनों में 30 से 40 लाख हुए संक्रमित

corona-virus-cases-and-deaths-in-india-live-updates
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Sep 5, 2020, 7:46 PM IST

15:40 September 05

तेलंगाना : वित्तमंत्री हरीश राव कोरोना संक्रमित

तेलंगाना के वित्तमंत्री हरीश राव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

15:37 September 05

उत्तर प्रदेश में 6692 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6692 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 59,963 है, जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 1,95,959 हो गई है. रिकवरी का प्रतिशत 75.43 है. यह यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. 

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 1,48,274 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक कुल 63,45,223 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 59,363 है. इसमें से 30,848 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

11:51 September 05

ओडिशा में कोरोना के नए मामले 

ओडिशा में चार सितंबर को कोरोना के 3,543 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,221 हो गई है, जिसमें 90,331 रिकवरी, 29,299 सक्रिय मामले और 538 मौतें शामिल हैं. 

10:53 September 05

📢 कोरोना अपडेट

▶️कुल मामले  40,23,179

▶️ठीक/ विस्थापित 31,07,223 (77.2%)

▶️सक्रिय मामले 8,46,395 (21.0%)

▶️मौतें 69,561 (1.7%) 

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

10:44 September 05

देश में टेस्टिंग लेब को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि

etv bharat
कोरोना अपडेट
  • देश में अब तक कुल टेस्ट 4,77,38,491
  • चार सितंबर को हुए कुल Test 10,59,346
  • टेस्टिंग लैब बढ़कर 1643 हुईं सरकारी 1026

09:44 September 05

कोरोना के कुल 4.77 करोड़ टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार, चार सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,77,38,491 टेस्ट किए गए, जिसमें से 10,59,346 टेस्ट कल किए गए. 

09:39 September 05

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

etv bharat
देश में कोरोना के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में मात्र 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई, जिनमें से शनिवार को दर्ज 86,432 नये मामले भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक 31,07,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है.

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,089 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अबतक देश में कुल 69,561 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा जबकि 20 से 30 लाख मरीज होने में 16 और दिन लगे. हालांकि, संक्रमितों की संख्या 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि संक्रमितों की संख्या एक लाख से 10 लाख तक पहुंचने में 59 दिन लगे.

आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की दर में और गिरावट आई है और अब यह 1.73 प्रतिशत रह गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश में कोविड-19 के 8,46,395 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 21.04 प्रतिशत है.

उल्लेखनीय है कि सात अगस्त को भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार चली गई जबकि 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गई.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अबतक देश में कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच गई है, जिनमें से 10,59,346 नमूनों की जांच अकेले चार सितंबर को की गई.

15:40 September 05

तेलंगाना : वित्तमंत्री हरीश राव कोरोना संक्रमित

तेलंगाना के वित्तमंत्री हरीश राव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

15:37 September 05

उत्तर प्रदेश में 6692 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6692 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 59,963 है, जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 1,95,959 हो गई है. रिकवरी का प्रतिशत 75.43 है. यह यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. 

उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 1,48,274 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक कुल 63,45,223 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 59,363 है. इसमें से 30,848 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

11:51 September 05

ओडिशा में कोरोना के नए मामले 

ओडिशा में चार सितंबर को कोरोना के 3,543 नए मामले सामने आए. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,221 हो गई है, जिसमें 90,331 रिकवरी, 29,299 सक्रिय मामले और 538 मौतें शामिल हैं. 

10:53 September 05

📢 कोरोना अपडेट

▶️कुल मामले  40,23,179

▶️ठीक/ विस्थापित 31,07,223 (77.2%)

▶️सक्रिय मामले 8,46,395 (21.0%)

▶️मौतें 69,561 (1.7%) 

कुल कोरोना के पुष्ट मामले = ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट + सक्रिय मामले + मौतें

10:44 September 05

देश में टेस्टिंग लेब को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि

etv bharat
कोरोना अपडेट
  • देश में अब तक कुल टेस्ट 4,77,38,491
  • चार सितंबर को हुए कुल Test 10,59,346
  • टेस्टिंग लैब बढ़कर 1643 हुईं सरकारी 1026

09:44 September 05

कोरोना के कुल 4.77 करोड़ टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार, चार सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,77,38,491 टेस्ट किए गए, जिसमें से 10,59,346 टेस्ट कल किए गए. 

09:39 September 05

कोरोना वायरस लाइव अपडेट

etv bharat
देश में कोरोना के अद्यतन आंकड़े

नई दिल्ली : भारत में मात्र 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई, जिनमें से शनिवार को दर्ज 86,432 नये मामले भी शामिल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार तक 31,07,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके साथ कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है.

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,089 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अबतक देश में कुल 69,561 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा जबकि 20 से 30 लाख मरीज होने में 16 और दिन लगे. हालांकि, संक्रमितों की संख्या 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है.

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि संक्रमितों की संख्या एक लाख से 10 लाख तक पहुंचने में 59 दिन लगे.

आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की दर में और गिरावट आई है और अब यह 1.73 प्रतिशत रह गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, इस समय देश में कोविड-19 के 8,46,395 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 21.04 प्रतिशत है.

उल्लेखनीय है कि सात अगस्त को भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार चली गई जबकि 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गई.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अबतक देश में कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच गई है, जिनमें से 10,59,346 नमूनों की जांच अकेले चार सितंबर को की गई.

Last Updated : Sep 5, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.