ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : संक्रमण से 57 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत, हिमाचल में रविवार से कर्फ्यू में आंशिक ढील - मोबाइल बुखार क्लीनिक

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 9:15 PM IST

21:05 April 25

21:03 April 25

तमिलनाडु में कोरोना के 66 नए मामले दर्ज किए गए

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण से एक शख्स की मौत, 66 नए मामले दर्ज गए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मामलों का संख्या 1821 हो गई है.

21:02 April 25

पंजाब में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए

पंजाब में कोरोना के 10 नए केस दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 308 हो गई है.

21:00 April 25

 गुरुग्राम में जांच के दौरान चार लोग संक्रमित पाए गए

हरियाणा के गुरुग्राम में जांच के दौरान चार लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही जिले में यह संख्या 51 हो गए हैं.

20:57 April 25

गुजरात में आज कोरोना के 256 नए केस 

गुजरात में आज कोरोना के 256 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमत केस की कुल संख्या 3071 पहुंच गई है.

19:53 April 25

महाराष्ट्र में कोरोना के 811 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में कोरोना के 811 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 7628 हो गई है.

19:34 April 25

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना से पहली मौत, वकोला थाने का मामला

महाराष्ट्र पुलिस के 57 वर्षीय जवान की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मामला मुंबई के वकोला थाने का है.

19:29 April 25

गौतम बुद्धनगर में कोरोना के तीन नए केस सामने आए

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर में कोरोना के तीन नए केस सामने के साथ जिले मे कोरोना के मामलों की संख्या 112 हो गई है.

18:45 April 25

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हो गई है.

18:30 April 25

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 40 हुई

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 40 पहुंच गई है जबकि 20 मरीज ठीक हो गए हैं.

18:16 April 25

कोटा में फंसे छात्रों ने मांगी मदद

राजस्थान के कोटा में मेडिकल कोचिंग के लिए कई राज्यों के छात्र आते हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई छात्र कोटा में फंस गए हैं. उनके कोचिंग संस्थान भी बंद हैं. आंध्र प्रदेश के कुछ ऐसे ही छात्रों ने वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री जगन से मदद की अपील की है.  

17:12 April 25

गर्भवती को नही मिला इलाज

कोरोना संकट के कारण नहीं मिला इलाज, गर्भवती का आरोप

कर्नाटक में लगभग सभी अस्पतालों को कोरोना के उपचार के लिए आरक्षित किया गया है. हालांकि, ऐसा करने से एक गर्भवती के लिए एक समस्या पैदा हो गई है.

केसी जनरल अस्पताल पहुंची नौ महीने की गर्भवती महिला को उस समय निराशा हाथ लगी जब उसे भर्ती नहीं किया गया. महिला ने कहा, 'सरकार को अलग वार्ड में हमें इलाज देना चाहिए. यहां कोई होटल नहीं है. इसके अलावा हमें उचित ट्रीटमेंट भी नहीं मिला है.'

17:12 April 25

केरल में 116 संक्रमित लोगों का इलाज जारी

केरल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के सात पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. सीएम पिनारई विजयन ने बताया कि सात मामलों में से तीन कोट्टायम से हैं, 3 कोल्लम से हैं, जबकि एक कन्नूर से है. उन्होंने बताया कि इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 116 तक पहुंच गई है. 

सीएम विजयन ने बताया कि इलाज के बाद शनिवार को 7 लोगों को छुट्टी दे दी गई.

17:12 April 25

कोरोना संकट के कारण सतर्क हैं लालू

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. वो करोना के बढ़ते संकट को देखते हुए एहतियात के तौर पर खुद को पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन करके रखे हुए हैं, ताकि कोविड-19 के संक्रमण से वो पूरी तरह सुरक्षित रहें. पिछले एक महीने से वो लॉकडाउन के कारण न तो किसी से मुलाकात कर पा रहे हैं और न ही वह अपने कमरे से बाहर निकल रहे हैं. 

कमरे में ही रहने की नसीहत

लालू यादव का रिम्स में इलाज कर रहे उनके ट्रीटिंग फिजिशियन डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि जिस प्रकार कोविड-19 दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और सभी संक्रमित मरीजों का इलाज भी रिम्स के कोविड-19 सेंटर में ही हो रहा है. ऐसे में उन्होंने एहतियात के तौर पर लालू यादव को ज्यादा से ज्यादा अपने कमरे में ही रहने की नसीहत दी है, जिसका वह पूर्णरूपेण पालन भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लालू यादव पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे में वो उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हैं. इसीलिए पिछले कुछ दिनों से उनसे मुलाकात करने वालों में सिर्फ उनके डॉक्टर और सेवादार हैं.

लालू यादव के भोजन में आई कमी
लालू यादव के डॉक्टर बताते हैं कि पहले लालू यादव घूमने फिरने के लिए अपने वार्ड के बाहर निकलते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वह पूरी तरह से अपने कमरे में बंद हैं. ऐसे में उनके भोजन की डाइट भी काफी कम हो गयी है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कम चलने-फिरने के कारण भी भोजन में कमी आ सकती है.

17:06 April 25

55 पुलिस कर्मियों को पृथक किया गया

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 55 पुलिस कर्मियों को पृथक किया गया 

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 55 पुलिस कर्मियों को पृथक किया गया है. इन सभी कर्मियों के नमूने भी कोरोना परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं. गौरतलब है कि ये सभी लॉकडाउन लागू होने से पहले छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई और ये लोग घर से नहीं लौट पाए. अब जब वे आ गए हैं, तो उन्हें पहले परीक्षण प्रक्रिया से गुजरना होगा.

17:03 April 25

मुजफ्फरनगर में कोरोना के तीन नए मामलों की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज कोरोना संक्रमण के तीन और नए मामले प्रकाश में आए हैं. मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण की संख्या अब 17 तक पहुंच गई है. मुजफ्फरनगर के एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने इन सकारात्मक मामलों की पुष्टि की.

16:59 April 25

लॉकडाउन के बीच शादी

लॉकडाउन के बीच बरेली में शादी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लॉकडाउन के बीच नियत तिथि पर एक शादी समारोह सम्पन्न हुआ. वर व वधू, दोनों पक्षों के लोगों ने शादी रद करने के बजाय लॉकडाउन के कार्यान्वयन को फॉलो करते हुए विवाह समारोह को संपन्न कराने का फैसला किया.

16:58 April 25

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 40 सैंपल पॉजिटिव पाए गए

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 1071 कोरोना सैंपल की जांच की गई है. इसमें 40 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 494 हो गई है.

16:57 April 25

बिहार में कोरोना के 10 नए केस दर्ज 

बिहार में कोरोना के 10 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है.

15:22 April 25

हिमाचल प्रदेश में रविवार से कर्फ्यू में आंशिक ढील 

हिमाचल प्रदेश ने कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है. रविवार को सुबह 5.30 से सात बजे तक आंशिक ढील दी जाएगी.

15:22 April 25

 गोवा सरकार ने केसिनो, स्पा और मसाज पार्लर आदि को बंद रखने का आदेश दिया

गोवा सरकार ने  केसिनो, स्पा और मसाज पार्लर / सैलून, रिवर क्रूज़, नाइट क्लब और मल्टीप्लेक्स को अगले आदेश तक बने रहने का आदेश जारी किया है.

14:17 April 25

कोविड 19 से मृत महिला के घर पहुंची IMCT

इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) ने पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण से मृत महिला के घर का दौरा किया.

14:03 April 25

पुडुचेरी में कोरोना का एक नया मामला दर्ज

पुडुचेरी में शनिवार को एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिसके साथ केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल चार मामले हो गए हैं.

13:59 April 25

इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इंदौर जिला प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. शनिवार को इंदौर में 56 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1085 हो गई है जबकि 56 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह भी है कि संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को 35 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए. इस तरह कुल 107 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी 1903 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें 93 मरीजों की मौत भी हो चुकी है जबकि 210 मरीज रिकवर हो गए हैं.

13:58 April 25

मैसुरु में बस को मोबाइल बुखार क्लिनिक में परिवर्तित किया गया

कर्नाटक के मैसुरु में राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपनी एक बस को मोबाइल बुखार क्लिनिक में परिवर्तित कर दिया है.

13:56 April 25

यूपी में सार्वजनिक सभाओं पर 30 जून तक रोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 30 जून तक राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति न दी जाए. स्थिति के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा.

13:55 April 25

कर्नाटक में कोरोना के छह नए मामलों की पुष्टि

कर्नाटक के चिकित्सक शिक्षा मंत्री डॉ.के. सुधाकर ने कहा है कि बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए है. संक्रमित लोगों में एक पत्रकार भी शामिल हैं.

13:54 April 25

लखनऊ में लॉकडाउन में नहीं दी जाएगी ढील

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान कोई राहत नहीं दी जाएगी. यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी.

13:54 April 25

कोरोना के खिलाफ फैलाई जा रही मस्जिदों से जागरूकता  

अखिल भारतीय इमाम परिषद के कर्नाटक राज्य अध्यक्ष, अतीक उर रहमान अशरफी ने कहा है कि यहां लगभग 80 मस्जिद हैं और अजान के बाद हम कोविड19 के खिलाफ जागरूकता फैला रहे हैं.  मैं अन्य मस्जिदों से भी इस तरह की घोषणाएं करने और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं.

13:27 April 25

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 394 नए मामले दर्ज 

महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 394 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 6817 हो गई, जिसमें 301 मौतें शामिल हैं: 

13:23 April 25

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले 

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1016 हो गई है.

13:23 April 25

रमजान के पहले दिन दिल्ली की जामा मस्जिद बंद 

रमजान के पहले दिन दिल्ली की जामा मस्जिद कोरोना वायरस के कारण लोगों के लिए बंद कर दी गई है.

12:09 April 25

रमजान प्रार्थना करने का समय है

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि रमजान में नमाज अदा करने और आशीष लेने का समय है. यह दुनियाभर में लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने का समय है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर धार्मिक और सामाजिक नेताओं और केंद्र ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर रोकथाम और एहतियात के साथ नमाज अदा करें.

11:56 April 25

राजीव गौबा की मुख्य सचिवों के साथ बैठक 

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मुख्य सचिवों / राज्यों के डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में कोविड-19 की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया, एमएचए के दिशानिर्देशों के अनुसार आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने, प्रवासी मजदूरों और विदेशों में फंसे भारतीयों के मुद्दों पर चर्चा की.

11:31 April 25

 

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने केंद्र द्वारा दुकानें खोले जाने के फैसले को लेकर कहा है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने के निर्णय को आसानी से लागू करेंगे. लेकिन जहां तक शहरी क्षेत्रों में कार्यान्वयन का संबंध है, तो हम इसे केंद्र की अधिसूचना में शर्तों के अनुसार लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि आज दोपहर में सीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चर्चा के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा .

11:30 April 25

उड़ान संचालन निलंबित होने के कारण IGI पर वणिज्यिक विमान खडे़ कर दिए गए हैं

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान संचालन को तीन मई तक देशभर में निलंबित कर दिया गया है. इस कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक विमान पार्क पर खडे़ कर दिए गए हैं.  

11:29 April 25

पटना में प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है बिहार सरकार

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि बिहार सरकार एम्स, पटना में प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है.

11:28 April 25

असम में लॉकडाउन के दौरान कोई छूट नहीं

असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने जानकारी दी है कि असम सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में दुकानें, ब्यूटी पार्लर आदि खोलने के लिए अब तक कोई ढील नहीं दी गई है. इस संबंध में  27 अप्रैल, 2020 को ही निर्णय लिया जाएगा.

11:28 April 25

बिहार में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले दर्ज 

बिहार में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से एक मामला नया भौजपुर और दूसरा बक्सर से सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण केस की संख्या 225 हो गई है.

11:18 April 25

बेंगलुरु के बीएमसी विक्टोरिया अस्पताल में  प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग शुरू

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री बी श्रीरामुलु और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने आज बेंगलुरु के बीएमसी विक्टोरिया अस्पताल में गंभीर कोरोना रोगियों के लिए कंवलसेंट प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने के लिए पहले चरण का नैदानिक परीक्षण शुरू किया.

11:05 April 25

दुकानें खोलने की अनुमति पर गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण

गृह मंत्रालय ने दुकानों को खोलने की अनुमति देने के आदेश पर स्पष्टीकरण जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है कि शॉपिंग मॉल को छोड़ कर 'ग्रामीण क्षेत्रों में, शहरी क्षेत्रों में, सभी स्टैंडअलोन दुकानें, आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है.'

10:07 April 25

झारखंड में कोरोना के दो नए मरीज मिले

झारखंड के हिंदपीढ़ी में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59 हो गई है.

10:05 April 25

आगरा में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार को 13 नए संक्रमित केस मिले हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 348 पहुंच गई है. शुक्रवार शाम कोरोना पॉजिटिव की जो रिपोर्ट आई है, उनमें पुलिस लाइन की मेस का रसोइया, एक थोक दवा कारोबारी, दो सगे भाई सब्जी विक्रेता और एसएन मेडिकल कॉलेज का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल है.

10:04 April 25

राजस्थान के आंकड़े
राजस्थान के आंकड़े

राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले दर्ज

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलो की संख्या 2059 हो गई है.

09:52 April 25

दिल्ली में हार्डवेयर की दुकानें खुलीं

गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत सभी दुकानों, आवासीय परिसरों की दुकानों, अब लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया है, जिसके चलते लगभग एक महीने बाद लक्ष्मी नगर में हार्डवेयर की दुकानें खुलीं.

09:33 April 25

तमिलनाडु में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

तमिलनाडु में 26 से 29 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी ने 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सुबह 6 बजे और रात्रि 9 बजे तक शहर में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके चलते लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों में निकल पड़े हैं. इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया.

09:01 April 25

गृह मंत्रालय से छूट मिलने के बाद मुंबई में खुली दुकानें

गृह मंत्रालय ने राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों की दुकानों और स्थापना अधिनियम के तहत सभी दुकानों को छूट दी है, जिसके बाद मुंबई में कुर्ला में जरूरी सामान की दुकानें खोली गई, जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे.

06:26 April 25

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सरकार का कहना है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से महामारी का प्रकोप नियंत्रण में है. 

देश में शनिवार की सुबह तक कोविड​​-19 की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 775 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या 24 हजार 506 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के कुल 24,506 मामलों में से 77 विदेशी नागरिक हैं. वहीं देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 18,668 है जबकि 5,814 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में शुक्रवार को 1,750 से अधिक की वृद्धि हुई, जो भारत में अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. महाराष्ट्र, गुजरात एवं राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों में संक्रमण के मामले ज्यादा हो गए हैं. वहीं, सरकार ने कहा कि महामारी का प्रकोप नियंत्रण में है और यदि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू न किया जाता तो संक्रमण के मामलों की संख्या अब तक एक लाख तक पहुंच चुकी होती.

21:05 April 25

21:03 April 25

तमिलनाडु में कोरोना के 66 नए मामले दर्ज किए गए

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण से एक शख्स की मौत, 66 नए मामले दर्ज गए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मामलों का संख्या 1821 हो गई है.

21:02 April 25

पंजाब में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए

पंजाब में कोरोना के 10 नए केस दर्ज किए गए. राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 308 हो गई है.

21:00 April 25

 गुरुग्राम में जांच के दौरान चार लोग संक्रमित पाए गए

हरियाणा के गुरुग्राम में जांच के दौरान चार लोग संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही जिले में यह संख्या 51 हो गए हैं.

20:57 April 25

गुजरात में आज कोरोना के 256 नए केस 

गुजरात में आज कोरोना के 256 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमत केस की कुल संख्या 3071 पहुंच गई है.

19:53 April 25

महाराष्ट्र में कोरोना के 811 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में कोरोना के 811 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 7628 हो गई है.

19:34 April 25

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना से पहली मौत, वकोला थाने का मामला

महाराष्ट्र पुलिस के 57 वर्षीय जवान की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक मामला मुंबई के वकोला थाने का है.

19:29 April 25

गौतम बुद्धनगर में कोरोना के तीन नए केस सामने आए

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर में कोरोना के तीन नए केस सामने के साथ जिले मे कोरोना के मामलों की संख्या 112 हो गई है.

18:45 April 25

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1490 नए सामने आए हैं, जबकि 56 लोगों की मौत हो गई है.

18:30 April 25

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 40 हुई

 हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 40 पहुंच गई है जबकि 20 मरीज ठीक हो गए हैं.

18:16 April 25

कोटा में फंसे छात्रों ने मांगी मदद

राजस्थान के कोटा में मेडिकल कोचिंग के लिए कई राज्यों के छात्र आते हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई छात्र कोटा में फंस गए हैं. उनके कोचिंग संस्थान भी बंद हैं. आंध्र प्रदेश के कुछ ऐसे ही छात्रों ने वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री जगन से मदद की अपील की है.  

17:12 April 25

गर्भवती को नही मिला इलाज

कोरोना संकट के कारण नहीं मिला इलाज, गर्भवती का आरोप

कर्नाटक में लगभग सभी अस्पतालों को कोरोना के उपचार के लिए आरक्षित किया गया है. हालांकि, ऐसा करने से एक गर्भवती के लिए एक समस्या पैदा हो गई है.

केसी जनरल अस्पताल पहुंची नौ महीने की गर्भवती महिला को उस समय निराशा हाथ लगी जब उसे भर्ती नहीं किया गया. महिला ने कहा, 'सरकार को अलग वार्ड में हमें इलाज देना चाहिए. यहां कोई होटल नहीं है. इसके अलावा हमें उचित ट्रीटमेंट भी नहीं मिला है.'

17:12 April 25

केरल में 116 संक्रमित लोगों का इलाज जारी

केरल में शनिवार को कोरोना संक्रमण के सात पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए. सीएम पिनारई विजयन ने बताया कि सात मामलों में से तीन कोट्टायम से हैं, 3 कोल्लम से हैं, जबकि एक कन्नूर से है. उन्होंने बताया कि इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 116 तक पहुंच गई है. 

सीएम विजयन ने बताया कि इलाज के बाद शनिवार को 7 लोगों को छुट्टी दे दी गई.

17:12 April 25

कोरोना संकट के कारण सतर्क हैं लालू

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. वो करोना के बढ़ते संकट को देखते हुए एहतियात के तौर पर खुद को पूरी तरह से क्वॉरेंटाइन करके रखे हुए हैं, ताकि कोविड-19 के संक्रमण से वो पूरी तरह सुरक्षित रहें. पिछले एक महीने से वो लॉकडाउन के कारण न तो किसी से मुलाकात कर पा रहे हैं और न ही वह अपने कमरे से बाहर निकल रहे हैं. 

कमरे में ही रहने की नसीहत

लालू यादव का रिम्स में इलाज कर रहे उनके ट्रीटिंग फिजिशियन डॉक्टर उमेश प्रसाद बताते हैं कि जिस प्रकार कोविड-19 दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और सभी संक्रमित मरीजों का इलाज भी रिम्स के कोविड-19 सेंटर में ही हो रहा है. ऐसे में उन्होंने एहतियात के तौर पर लालू यादव को ज्यादा से ज्यादा अपने कमरे में ही रहने की नसीहत दी है, जिसका वह पूर्णरूपेण पालन भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लालू यादव पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे में वो उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग हैं. इसीलिए पिछले कुछ दिनों से उनसे मुलाकात करने वालों में सिर्फ उनके डॉक्टर और सेवादार हैं.

लालू यादव के भोजन में आई कमी
लालू यादव के डॉक्टर बताते हैं कि पहले लालू यादव घूमने फिरने के लिए अपने वार्ड के बाहर निकलते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वह पूरी तरह से अपने कमरे में बंद हैं. ऐसे में उनके भोजन की डाइट भी काफी कम हो गयी है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कम चलने-फिरने के कारण भी भोजन में कमी आ सकती है.

17:06 April 25

55 पुलिस कर्मियों को पृथक किया गया

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 55 पुलिस कर्मियों को पृथक किया गया 

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 55 पुलिस कर्मियों को पृथक किया गया है. इन सभी कर्मियों के नमूने भी कोरोना परीक्षण के लिए भेज दिए गए हैं. गौरतलब है कि ये सभी लॉकडाउन लागू होने से पहले छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई और ये लोग घर से नहीं लौट पाए. अब जब वे आ गए हैं, तो उन्हें पहले परीक्षण प्रक्रिया से गुजरना होगा.

17:03 April 25

मुजफ्फरनगर में कोरोना के तीन नए मामलों की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज कोरोना संक्रमण के तीन और नए मामले प्रकाश में आए हैं. मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण की संख्या अब 17 तक पहुंच गई है. मुजफ्फरनगर के एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने इन सकारात्मक मामलों की पुष्टि की.

16:59 April 25

लॉकडाउन के बीच शादी

लॉकडाउन के बीच बरेली में शादी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लॉकडाउन के बीच नियत तिथि पर एक शादी समारोह सम्पन्न हुआ. वर व वधू, दोनों पक्षों के लोगों ने शादी रद करने के बजाय लॉकडाउन के कार्यान्वयन को फॉलो करते हुए विवाह समारोह को संपन्न कराने का फैसला किया.

16:58 April 25

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 40 सैंपल पॉजिटिव पाए गए

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 1071 कोरोना सैंपल की जांच की गई है. इसमें 40 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 494 हो गई है.

16:57 April 25

बिहार में कोरोना के 10 नए केस दर्ज 

बिहार में कोरोना के 10 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 238 हो गई है.

15:22 April 25

हिमाचल प्रदेश में रविवार से कर्फ्यू में आंशिक ढील 

हिमाचल प्रदेश ने कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है. रविवार को सुबह 5.30 से सात बजे तक आंशिक ढील दी जाएगी.

15:22 April 25

 गोवा सरकार ने केसिनो, स्पा और मसाज पार्लर आदि को बंद रखने का आदेश दिया

गोवा सरकार ने  केसिनो, स्पा और मसाज पार्लर / सैलून, रिवर क्रूज़, नाइट क्लब और मल्टीप्लेक्स को अगले आदेश तक बने रहने का आदेश जारी किया है.

14:17 April 25

कोविड 19 से मृत महिला के घर पहुंची IMCT

इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम (IMCT) ने पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण से मृत महिला के घर का दौरा किया.

14:03 April 25

पुडुचेरी में कोरोना का एक नया मामला दर्ज

पुडुचेरी में शनिवार को एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिसके साथ केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल चार मामले हो गए हैं.

13:59 April 25

इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इंदौर जिला प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. शनिवार को इंदौर में 56 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1085 हो गई है जबकि 56 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह भी है कि संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को 35 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए. इस तरह कुल 107 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी 1903 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें 93 मरीजों की मौत भी हो चुकी है जबकि 210 मरीज रिकवर हो गए हैं.

13:58 April 25

मैसुरु में बस को मोबाइल बुखार क्लिनिक में परिवर्तित किया गया

कर्नाटक के मैसुरु में राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपनी एक बस को मोबाइल बुखार क्लिनिक में परिवर्तित कर दिया है.

13:56 April 25

यूपी में सार्वजनिक सभाओं पर 30 जून तक रोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 30 जून तक राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति न दी जाए. स्थिति के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा.

13:55 April 25

कर्नाटक में कोरोना के छह नए मामलों की पुष्टि

कर्नाटक के चिकित्सक शिक्षा मंत्री डॉ.के. सुधाकर ने कहा है कि बेंगलुरु में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए है. संक्रमित लोगों में एक पत्रकार भी शामिल हैं.

13:54 April 25

लखनऊ में लॉकडाउन में नहीं दी जाएगी ढील

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान कोई राहत नहीं दी जाएगी. यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी.

13:54 April 25

कोरोना के खिलाफ फैलाई जा रही मस्जिदों से जागरूकता  

अखिल भारतीय इमाम परिषद के कर्नाटक राज्य अध्यक्ष, अतीक उर रहमान अशरफी ने कहा है कि यहां लगभग 80 मस्जिद हैं और अजान के बाद हम कोविड19 के खिलाफ जागरूकता फैला रहे हैं.  मैं अन्य मस्जिदों से भी इस तरह की घोषणाएं करने और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं.

13:27 April 25

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 394 नए मामले दर्ज 

महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 394 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 6817 हो गई, जिसमें 301 मौतें शामिल हैं: 

13:23 April 25

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले 

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 1016 हो गई है.

13:23 April 25

रमजान के पहले दिन दिल्ली की जामा मस्जिद बंद 

रमजान के पहले दिन दिल्ली की जामा मस्जिद कोरोना वायरस के कारण लोगों के लिए बंद कर दी गई है.

12:09 April 25

रमजान प्रार्थना करने का समय है

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि रमजान में नमाज अदा करने और आशीष लेने का समय है. यह दुनियाभर में लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने का समय है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर धार्मिक और सामाजिक नेताओं और केंद्र ने लोगों से अपील की है कि वह घर पर रोकथाम और एहतियात के साथ नमाज अदा करें.

11:56 April 25

राजीव गौबा की मुख्य सचिवों के साथ बैठक 

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मुख्य सचिवों / राज्यों के डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में कोविड-19 की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया, एमएचए के दिशानिर्देशों के अनुसार आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने, प्रवासी मजदूरों और विदेशों में फंसे भारतीयों के मुद्दों पर चर्चा की.

11:31 April 25

 

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने केंद्र द्वारा दुकानें खोले जाने के फैसले को लेकर कहा है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें खोलने के निर्णय को आसानी से लागू करेंगे. लेकिन जहां तक शहरी क्षेत्रों में कार्यान्वयन का संबंध है, तो हम इसे केंद्र की अधिसूचना में शर्तों के अनुसार लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि आज दोपहर में सीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में चर्चा के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा .

11:30 April 25

उड़ान संचालन निलंबित होने के कारण IGI पर वणिज्यिक विमान खडे़ कर दिए गए हैं

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान संचालन को तीन मई तक देशभर में निलंबित कर दिया गया है. इस कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक विमान पार्क पर खडे़ कर दिए गए हैं.  

11:29 April 25

पटना में प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है बिहार सरकार

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि बिहार सरकार एम्स, पटना में प्लाज्मा थेरेपी की योजना बना रही है.

11:28 April 25

असम में लॉकडाउन के दौरान कोई छूट नहीं

असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने जानकारी दी है कि असम सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में दुकानें, ब्यूटी पार्लर आदि खोलने के लिए अब तक कोई ढील नहीं दी गई है. इस संबंध में  27 अप्रैल, 2020 को ही निर्णय लिया जाएगा.

11:28 April 25

बिहार में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले दर्ज 

बिहार में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से एक मामला नया भौजपुर और दूसरा बक्सर से सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण केस की संख्या 225 हो गई है.

11:18 April 25

बेंगलुरु के बीएमसी विक्टोरिया अस्पताल में  प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग शुरू

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री बी श्रीरामुलु और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने आज बेंगलुरु के बीएमसी विक्टोरिया अस्पताल में गंभीर कोरोना रोगियों के लिए कंवलसेंट प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने के लिए पहले चरण का नैदानिक परीक्षण शुरू किया.

11:05 April 25

दुकानें खोलने की अनुमति पर गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण

गृह मंत्रालय ने दुकानों को खोलने की अनुमति देने के आदेश पर स्पष्टीकरण जारी किया है. मंत्रालय ने कहा है कि शॉपिंग मॉल को छोड़ कर 'ग्रामीण क्षेत्रों में, शहरी क्षेत्रों में, सभी स्टैंडअलोन दुकानें, आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है.'

10:07 April 25

झारखंड में कोरोना के दो नए मरीज मिले

झारखंड के हिंदपीढ़ी में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 59 हो गई है.

10:05 April 25

आगरा में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार को 13 नए संक्रमित केस मिले हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 348 पहुंच गई है. शुक्रवार शाम कोरोना पॉजिटिव की जो रिपोर्ट आई है, उनमें पुलिस लाइन की मेस का रसोइया, एक थोक दवा कारोबारी, दो सगे भाई सब्जी विक्रेता और एसएन मेडिकल कॉलेज का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी शामिल है.

10:04 April 25

राजस्थान के आंकड़े
राजस्थान के आंकड़े

राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले दर्ज

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलो की संख्या 2059 हो गई है.

09:52 April 25

दिल्ली में हार्डवेयर की दुकानें खुलीं

गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत सभी दुकानों, आवासीय परिसरों की दुकानों, अब लॉकडाउन प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया है, जिसके चलते लगभग एक महीने बाद लक्ष्मी नगर में हार्डवेयर की दुकानें खुलीं.

09:33 April 25

तमिलनाडु में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

तमिलनाडु में 26 से 29 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी ने 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक सुबह 6 बजे और रात्रि 9 बजे तक शहर में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके चलते लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों में निकल पड़े हैं. इस दौरान लोगों ने लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया.

09:01 April 25

गृह मंत्रालय से छूट मिलने के बाद मुंबई में खुली दुकानें

गृह मंत्रालय ने राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों की दुकानों और स्थापना अधिनियम के तहत सभी दुकानों को छूट दी है, जिसके बाद मुंबई में कुर्ला में जरूरी सामान की दुकानें खोली गई, जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे.

06:26 April 25

कोरोना लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सरकार का कहना है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से महामारी का प्रकोप नियंत्रण में है. 

देश में शनिवार की सुबह तक कोविड​​-19 की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 775 हो गई और संक्रमण के मामलों की संख्या 24 हजार 506 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के कुल 24,506 मामलों में से 77 विदेशी नागरिक हैं. वहीं देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 18,668 है जबकि 5,814 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में शुक्रवार को 1,750 से अधिक की वृद्धि हुई, जो भारत में अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. महाराष्ट्र, गुजरात एवं राजस्थान सहित विभिन्न प्रदेशों में संक्रमण के मामले ज्यादा हो गए हैं. वहीं, सरकार ने कहा कि महामारी का प्रकोप नियंत्रण में है और यदि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू न किया जाता तो संक्रमण के मामलों की संख्या अब तक एक लाख तक पहुंच चुकी होती.

Last Updated : Apr 25, 2020, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.