ETV Bharat / bharat

कल अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है कांग्रेस, ये मुद्दे हो सकते हैं शामिल

मोदी की आर्थिक नीति के मुद्दों सहित नागरिकता संशोधन विधेयक को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है. इसके अलावा और किन मुद्दों को पार्टी अपने पत्र में उजागर करेगी पढ़े पूरी खबर.

राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक.
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस कल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इस पत्र में भारत के कई ज्वलित मुद्दों को उठा सकती है. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस अपने पत्र में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के साथ-साथ देश की हालिया अर्थव्यवस्था की स्थिति को भी उजागर करेगी.

सभी मुद्दों का मिश्रण होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र
इस संबंध में ईटीवी भारत ने वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक से बातचीत की. इस दौरान पाठक ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सभी मुद्दों का मिश्रण होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन मुद्दों को उजागर करना चाहती है, वे सभी इसमें शामिल होंगे.

राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक से हुई बातचीत.

मोदी की आर्थिक नीति के मुद्दे भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि मोदी की आर्थिक नीति के मुद्दे को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सबसे पहले शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र के जरिए वर्तमान सरकार की आलोचना जरूर करेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'घोषणापत्र में नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों पर भी काफी जोर दिया जाएगा.'

पढ़ें:सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 33 प्रतिशत आरक्षण: राहुल गांधी

'न्याय' का होगा जिक्र
राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक ने कहा, 'कांग्रेस का घोषणा पत्र भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता प्रक्रिया को भी मजबूत करने की कोशिश करेगा.' उन्होंने कहा कि इस पत्र में कांग्रेस के प्रमुख एजेंडा न्यूनतम आय योजना 'न्याय' (NYAY) के बारे में भी बताया जाएगा.

CAB का कांग्रेस कर रही है लगातार विरोध
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कई बार ये कहा है कि उनकी पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में नागरिकता संशोधन बिल को उजागर करेगी. बात दें, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक का कांग्रेस लगातार विरोध करती आ रही है.

नई दिल्ली: कांग्रेस कल अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इस पत्र में भारत के कई ज्वलित मुद्दों को उठा सकती है. इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस अपने पत्र में नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के साथ-साथ देश की हालिया अर्थव्यवस्था की स्थिति को भी उजागर करेगी.

सभी मुद्दों का मिश्रण होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र
इस संबंध में ईटीवी भारत ने वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक से बातचीत की. इस दौरान पाठक ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सभी मुद्दों का मिश्रण होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिन मुद्दों को उजागर करना चाहती है, वे सभी इसमें शामिल होंगे.

राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक से हुई बातचीत.

मोदी की आर्थिक नीति के मुद्दे भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि मोदी की आर्थिक नीति के मुद्दे को कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सबसे पहले शामिल करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र के जरिए वर्तमान सरकार की आलोचना जरूर करेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, 'घोषणापत्र में नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों पर भी काफी जोर दिया जाएगा.'

पढ़ें:सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 33 प्रतिशत आरक्षण: राहुल गांधी

'न्याय' का होगा जिक्र
राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक ने कहा, 'कांग्रेस का घोषणा पत्र भारत-पाकिस्तान के बीच वार्ता प्रक्रिया को भी मजबूत करने की कोशिश करेगा.' उन्होंने कहा कि इस पत्र में कांग्रेस के प्रमुख एजेंडा न्यूनतम आय योजना 'न्याय' (NYAY) के बारे में भी बताया जाएगा.

CAB का कांग्रेस कर रही है लगातार विरोध
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कई बार ये कहा है कि उनकी पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में नागरिकता संशोधन बिल को उजागर करेगी. बात दें, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक का कांग्रेस लगातार विरोध करती आ रही है.

Intro:New Delhi: The Congress election manifesto scheduled to be released in New Delhi on Tuesday is likely to highlight India's present economic scenario and some other burning issues including Citizenship Amendment Bill (CAB).


Body:"The election manifesto will be a mix of all issues, the Congress want to highlight. Issues of Modi's economic policy will be major highlight of the manifesto," said senior journalist and political expert Shashidhar Pathak adding "With this manifesto Congress would definitely to criticise the present government."

Pathak said that issues of Citizenship amendment bill as well as issues related to Jammu & Kashmir will also be highlighted in the manifesto.

"The manifesto would also try to strengthen the India-Pakistan talk process," said Pathak.

The election manifesto would also highlight and describe about Congress major agenda of NYAY (Nyuntam Aay Yojana). NYAY, a Congress poll plank has been announced by party president Rahul Gandhi recently.


Conclusion:In fact, Rahul Gabdhi during several interactions in different platforms also told that his party will also highlight the Citizenship amendment bill in the poll manifesto. The Congress is opposed to this citizenship amendment, which was brought by the central government.

end.
Last Updated : Apr 1, 2019, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.