मुंबई : महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बावजूद शिवसेना विपक्षी दलों कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुंबई में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने संयुक्त बैठक की. बैठक में साझा न्यूनतम कार्यक्रम के लिए जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक में एकनाथ शिंदे, छगन भुजबल और पृथ्वीराज चव्हाण शामिल हुए.
बैठक के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा , 'बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हुई और एक मसौदा तैयार कर लिया गया है. मसौदे को तीनों पार्टियों के अध्यक्ष के पास भेजा गया है. गठबंधन को लेकर पार्टी अध्यक्षों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरु हो सकती है.'
बैठक में तीनों दलों के बीच किसान कर्जमाफी, फसल बीमा पर सहमति भी बनी.
बता दें, राज्य में 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे. नतीजों में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला था. बीजेपी-शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान के चलते सरकार नहीं बनी जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105 सीटें, शिवसेना को 56 सीटें, राकांपा को 54 सीटें, कांग्रेस 44 सीटें और बाकी सीटें अन्य को मिली थीं.