ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र संकट : राष्ट्रपति शासन नहीं चाहती कांग्रेस, शिवसेना को समर्थन का संकेत - कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने कहा है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे. इसके लिए वह पार्टी हाईकमान से बात करेंगे. इस क्रम में पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि बीजेपी के इनकार के बाद यदि शिवसेना सरकार बनाती है तो उसे बाहर से समर्थन दिया जा सकता है.

अशोक चव्हाण (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 7:54 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने कहा है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे. इस निमित्त पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक कांग्रेस हाईकमान से सलाह लेंगे.

चह्वाण ने कहा, 'हम जयपुर में हैं, हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और भविष्य के राजनीतिक रुख के लिए सलाह लेंगे.'

चह्वाण ने कहा कि वह एक स्थिर संगठन बनाने के पक्ष में हैं.

कांग्रेस सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि शिवसेना सरकार बनाती है तो उसे बाहर से समर्थन पर भी विचार किया जा सकता है.

पढ़ें - महाराष्ट्र : बीजेपी का सरकार बनाने से इनकार, शिवसेना पर जनादेश के अनादर का आरोप

संजय राउत बोले - राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा
वहीं इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और अगर उन्होंने ऐसा कहा कि तो इसका मतलब है कि हर हाल में सीएम शिवसेना का ही होगा.

मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने कहा है कि कांग्रेस नहीं चाहती कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे. इस निमित्त पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक कांग्रेस हाईकमान से सलाह लेंगे.

चह्वाण ने कहा, 'हम जयपुर में हैं, हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और भविष्य के राजनीतिक रुख के लिए सलाह लेंगे.'

चह्वाण ने कहा कि वह एक स्थिर संगठन बनाने के पक्ष में हैं.

कांग्रेस सूत्रों का यह भी कहना है कि यदि शिवसेना सरकार बनाती है तो उसे बाहर से समर्थन पर भी विचार किया जा सकता है.

पढ़ें - महाराष्ट्र : बीजेपी का सरकार बनाने से इनकार, शिवसेना पर जनादेश के अनादर का आरोप

संजय राउत बोले - राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा
वहीं इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और अगर उन्होंने ऐसा कहा कि तो इसका मतलब है कि हर हाल में सीएम शिवसेना का ही होगा.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM21
MH-GOVERNMENT-SHIV SENA
Sena will have its CM in Maha at any cost: Raut
         Mumbai Nov 10 (PTI) Reacting to the BJP's announcement
that it would not form government in Maharashtra, senior Shiv
Sena leader Sanjay Raut on Sunday said the party would install
its chief minister at any cost.
         "Maharashtra will have Sena's chief minister at any
cost. Uddhav Thackeray on Sunday informed the party MLAs that
Sena will have its chief minister," Raut told reporters.
         The BJP on Sunday announced that it would not form
government in Maharashtra in view of the ally Shiv Sena's
stand to not join them in the efforts.
         "How will BJP have its chief minister when they are
not staking a claim to form government," Raut said. PTI ND
NSK
NSK
11101907
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.