जयपुर : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग न हो, इसके लिए गुजरात के कांग्रेस विधायकों का जयपुर आने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को भी दोपहर में गुजरात के 19 विधायक जयपुर पहुंचे थे, फिर देर शाम 14 और विधायक जयपुर पहुंचे.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को गुजरात के 14 विधायक और रविवार को भी 23 विधायक राजधानी जयपुर पहुंचे थे. वहीं, सोमवार तक गुजरात के कुल 67 विधायक जयपुर पहुंच चुके हैं. ये सभी विधायक अहमदाबाद से जयपुर आए हैं. इन विधायकों को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी मौजूद रहे. इस दौरान जोशी के साथ विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. सभी विधायकों को कूकस स्थित शिव विलास रिसॉर्ट ले जाया गया.
पढ़ें- मध्य प्रदेश में भाजपा जो कर रही, वह लोकतंत्र विरोधी : सीताराम येचुरी
गुजरात पीसीसी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस दौरान गुजरात के पीसीसी के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से विधायकों को मोटी रकम देकर खरीदने की कोशिश भी की जा रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, राज्यसभा के उम्मीदवार से बातचीत की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
बता दें कि सारे विधायकों को शिव विलास रिसॉर्ट ले जाया गया है. माना जा रहा है कि विधायकों की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सोमवार देर रात या मंगलवार सुबह राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी होगी. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर विधायकों और राज्यसभा उम्मीदवारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये विधायक पहुंचे जयपुर
अमित चावड़ा पीसीसी अध्यक्ष गुजरात, भरत सोलंकी राज्यसभा उम्मीदवार, शक्ति गोहिल राज्यसभा उम्मीदवार, विधायक शैलेश परमार, विधायक अर्जुन मोढवाडिया, विधायक राजीव सातव, विधायक गौरव पांडे, विधायक हिमांशु व्यास सहित अन्य विधायक भी जयपुर पहुंचे.