नई दिल्ली : कांग्रेस ने कोरोना लॉकडाउन के बीच 'स्पीक अप इंडिया' अभियान चलाने का निर्णय लिया है. गुरुवार को प्रस्तावित इस अभियान में 50 लाख से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने इस आशय की जानकारी दी.
माकन ने कहा कि यह जनता की आवाज है और इस अभियान के जरिए सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि प्रवासी मजदूरों को सम्मान के साथ उनके गांव तक नि:शुल्क पहुंचाया जाए. सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वह गरीब परिवारों को तत्काल 10 हजार रुपये की सहायता दे.
उन्होंने कहा कि एमएसएमई को बिना किसी ऋण के वित्तीय सहायता दी जाए. साथ ही मनरेगा मजदूरों के लिए 200 दिनों का कार्य दिवस बढ़ाया जाए.
कांग्रेस पार्टी ने इस मौके पर 'स्पीक अप इंडिया' का लोगो जारी किया. इस दौरान कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी रोहन गुप्ता ने कहा कि वे सभी लोगों से इस अभियान में शामिल होने का अनुरोध कर रहे हैं. लाइव होकर अपनी आवाज उठाओ. कांग्रेस आपकी आवाज को बुलंद करेगी.
रोहन ने कहा कि अगर सभी लोग सामूहिक रूप से लॉकडाउन से जुड़ीं समस्याओं और मुद्दों को उठाते हैं, तो सरकार उनकी बात सुनने के लिए मजबूर हो जाएगी.
पढ़ें : कोरोना से बचाव को लेकर लागू चारों लॉकडाउन नाकाम रहे, प्लान बी बताए मोदी सरकार : राहुल गांधी
कांग्रेस इस अभियान के माध्यम से सरकार को जगाना चाहती है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन में गरीबों और कमजोर लोगों की जो दुर्दशा हुई है, उसके खिलाफ पार्टी आवाज बुलंद करना चाहती है.
इस अभियान के लिए, कांग्रेस ने लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव वीडियो साझा करने के लिए कहा है.
माकन ने पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में उनके दिमाग में वर्तमान परिस्थितियों की कुछ तस्वीरें उभरी हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए, कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में एक ऑनलाइन अभियान शुरू करने का फैसला किया है. यह अभियान गुरुवार (28 मई) को पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न दो बजे तक आयोजित किया जाएगा.