ETV Bharat / bharat

टिप्पणी करने के बजाय भक्ति गीत गाएं योगी: कांग्रेस - चुनाव आयोग का योगी को कारण बताओ नोटिस

योगी के लगातार आ रहे बयानों के बाद चुनाव आयोग ने उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया है. योगी के बाबर की औलाद वाले बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हे टिप्पणी करने के बजाय भक्ति गीत गाने की सलाह दे दी है.

योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 3, 2019, 10:24 PM IST

नई दिल्ली: 'बाबर की औलाद' वाले बयान के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर उठे सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चुनावी मंच पर भजन गाने के लिए नहीं जाते. इस बयान के बाद अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने के बजाय भक्ति गीत गाना की सलाह दी है.

एक हालिया साक्षात्कार में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'क्या हम भक्ति गीत गाने के लिए मंच पर जाते हैं? हम विपक्षी दल पर निशाना साधने के लिए चुनावी मंच पर जाते हैं.' ये जवाब उन्होंने 'बाबर की औलाद' वाले बयान के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी हुई कारण बताओ नोटिस पर उठे सवाल पर दिया है.

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, 'चुनाव विपक्षी दलों को गाली देने के लिए नहीं हैं, न तो उन पर आरोप लगाने के लिए और न ही उनका अपमान करने के लिए. चुनाव विचारधाराओं और सामाजिक मामलों पर आधारित होते हैं.'

पढ़ेंः चुनाव आयोग पहुंची BJP, सीएम योगी के प्रचार पर पाबंदी के आदेश पर दोबारा विचार करने की रखी मांग

'अगर वह खुद को 'योगी' कहते हैं तो उन्हें राजनीति में इतनी दिलचस्पी क्यों है? उन्हे सत्ता में क्यों आना है? उन्हें हमारे देश के संविधान का अपमान करने के बजाय अपने भक्ति गीतों करना जारी रखना चाहिए था. अगर उन्हें मुख्यमंत्री के पद की गरिमा का जरा भी ध्यान था उन्हे ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. साथ ही रैली के दौरान ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

दरअसल चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को 24 घंटे के अंदर कारण बताओं नोटिस जारी किया है वो भी उनके संभल में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी पर दिए गए बयान के बाद. इस बयान में योगी ने उम्मीदवार के ' बाबर की औलाद' का इस्तेमाल किया था. संभल में इनकी रैली बीते महीने की 19 तारीक को आयोजित हुई थी. इससे पहले भी चुनाव आयोग ने 72 घंटों का योगी के प्रचार पर बैन लगा दिया था.

नई दिल्ली: 'बाबर की औलाद' वाले बयान के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस पर उठे सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम चुनावी मंच पर भजन गाने के लिए नहीं जाते. इस बयान के बाद अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने उन्हें इस तरह की टिप्पणी करने के बजाय भक्ति गीत गाना की सलाह दी है.

एक हालिया साक्षात्कार में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'क्या हम भक्ति गीत गाने के लिए मंच पर जाते हैं? हम विपक्षी दल पर निशाना साधने के लिए चुनावी मंच पर जाते हैं.' ये जवाब उन्होंने 'बाबर की औलाद' वाले बयान के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी हुई कारण बताओ नोटिस पर उठे सवाल पर दिया है.

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, 'चुनाव विपक्षी दलों को गाली देने के लिए नहीं हैं, न तो उन पर आरोप लगाने के लिए और न ही उनका अपमान करने के लिए. चुनाव विचारधाराओं और सामाजिक मामलों पर आधारित होते हैं.'

पढ़ेंः चुनाव आयोग पहुंची BJP, सीएम योगी के प्रचार पर पाबंदी के आदेश पर दोबारा विचार करने की रखी मांग

'अगर वह खुद को 'योगी' कहते हैं तो उन्हें राजनीति में इतनी दिलचस्पी क्यों है? उन्हे सत्ता में क्यों आना है? उन्हें हमारे देश के संविधान का अपमान करने के बजाय अपने भक्ति गीतों करना जारी रखना चाहिए था. अगर उन्हें मुख्यमंत्री के पद की गरिमा का जरा भी ध्यान था उन्हे ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. साथ ही रैली के दौरान ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

दरअसल चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को 24 घंटे के अंदर कारण बताओं नोटिस जारी किया है वो भी उनके संभल में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी पर दिए गए बयान के बाद. इस बयान में योगी ने उम्मीदवार के ' बाबर की औलाद' का इस्तेमाल किया था. संभल में इनकी रैली बीते महीने की 19 तारीक को आयोजित हुई थी. इससे पहले भी चुनाव आयोग ने 72 घंटों का योगी के प्रचार पर बैन लगा दिया था.

Intro:New Delhi: In his recent interview, Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Adityanath said, "Do we go to the dias to sing devotional songs? We go to hit out at the opposition party," while referring to the show cause notice issued to him by the Election Commission. While hitting out at his remark, Congress party said that he should rather sing devotional songs than using making such comments.


Body:Congress former Union Minister Anand Sharma said, "Elections are not even for abusing the opposition parties, neither for accusing them nor to insult them. Elections are based upon ideologies and social matters."

"If he calls himself 'Yogi' then why does he has so much of interest in politics? Why does he come into power? He should have continued with his devotional songs rather than insulting the constitution of our country. If he knew about the dignity of the post of Chief Minister she wouldn't have used such derogatory comments during the rally," he added.


Conclusion:Election Commission issued a notice to UP CM Yogi Adityanath over his "Babar no aulaad" comment made during his rally in Sambhal on 19th April.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.