हिसार: जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां स्टार प्रचारकों को चुनाव के मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में धर्म और हिंदुत्व के सबसे बड़े ब्रांड बनकर उभरे योगी आदित्यनाथ भी दो दिवसीय हरियाणा दौरे पर हैं. शुक्रवार को सीएम योगी ने नारायणगढ़,जुलाना और सोनीपत में जनसभाओं को संबोधित किया.
सोनाली फोगाट के लिए सीएम योगी करेंगे प्रचार
वहीं आज सीएम योगी आदमपुर विधानसभा क्षेत्र जाएंगे और बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट के लिए जनसमर्थन की अपील करेंगे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के कई नेता भी मौजूद रहेंगे.
आदमपुर में पहली जनसभा
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10.45 बजे हिसार के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वे आदमपुर जाएंगे और 11.05 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट के लिए वोट मांगेंगे. योगी यहां 11.55 बजे तक रुकेंगे.
भिवानी में दूसरी जनसभा
- आदमपुर में जनसभा करने के बाद सीएम योगी 12.25 बजे भिवानी पहुंचेंगे और 12.30 से 1.15 तक भिवानी से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ और बवानी खेड़ा से उम्मीदवार विशंबर वाल्मीकि के लिए वोट मांगेंगे.
तीसरी जनसभा बादली में
झज्जर जिले की बादली विधानसभा सीट से उम्मीदवार ओमप्रकाश धनखड़ के लिए योगी आदित्यनाथ प्रचार करेंगे. वो यहां दोपहर बाद 2.45 बजे पहुंचेंगे और 2.55 बजे तक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें-थके हुए विपक्ष का इस चुनाव में सफाया हो जाएगा : उद्धव
चौथी जनसभा झज्जर में
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ झज्जर में प्रत्याशी राकेश कुमार के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे. योगी करीब 3.50 बजे झज्जर पहुंचेंगे और करीब 4.25 बजे तक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे साढ़े चार बजे उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.
14 अक्टूबर चुनावी रण में उतरेगा बीजेपी का सबसे बड़ा महारथी
वहीं हरियाणा का चुनावी रण फतह करने के लिए बीजेपी के सबसे महारथी पीएम नरेंद्र मोदी भी लोगों को साधने की कोशिश करेंगे. रैलियां ऐसे तय की गई हैं, जिनके जरिए पूरे हरियाणा को कवर किया जाएगा. 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, 15 को कुरुक्षेत्र व दादरी, 18 अक्टूबर को हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी रैलियां करेंगे.
21 अक्तूबर को हरियाणा में होगा मतदान
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 23 अक्तूबर को आएगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. प्रचार के लिए हरियाणा में कई स्टार प्रचारक भी मोर्चा संभाले हुए हैं.