भोपाल : कोरोना के कहर से लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद मोर्चा संभाला है. इस क्रम में लोगों को समझाने के लिए शिवराज शनिवार को भोपाल की सड़कों पर उतरें.
शिवराज चौहान ने स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और निगमकर्मियों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि आप इसी तरह जनसेवा में लगे रहिए.
शिवराज ने दवा, सब्जी और किराने की दुकानों में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी की
दुनिया : कोरोना से 27,000 से अधिक की मौत, 5 लाख 90 हजार से ज्यादा संक्रमित
बता दें प्रदेश में अब तक 33 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि इस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है.