भोपाल : मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया था. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा में मुख्यमंत्री शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगर की जनता से पूछा कि क्या किसी पूर्व मुख्यमंत्री को ऐसी टिप्पणी शोभा देती है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब कमलनाथ से माफी मांगने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि तुम भी आइटम हो मैं भी आइटम हूं. सीएम ने कहा कि ऐसी सफाई काम नहीं आती है. सीएम शिवराज ने राहुल गांधी का हवाला देते हुए कहा कि आइटम पर कमलनाथ की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पर राहुल गांधी ने माफी भी मांगी है, लेकिन कमलनाथ ने आज तक इस पर माफी नहीं मांगी है. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इतने बढ़े नेता ने माफी मांग ली, लेकिन कमलनाथ ने माफी नहीं मांगी है इस पर शिवराज ने कहा कि राहुल क्या नासमझ हैं ?
तीन गुटों में बंटी कांग्रेस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस दो तीन पार्टियों में बंट गई है. एक सोनिया गांधी की कांग्रेस, एक राहुल गांधी की कांग्रेस और तीसरे कमलनाथ की कांग्रेस. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है, दिल के टुकड़े इतने हो गए हैं कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा. सीएम ने कहा कि कमलनाथ पर अपनी पार्टी संभल नहीं रही है और दूसरों को गालियां दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इमरती देवी पर टिप्पणी मामला : कमलनाथ को चुनाव आयोग का नोटिस
डबरा में जनसभा के दौरान कमलनाथ ने की थी टिप्पणी
ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्य प्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी पर अभद्र टिप्पणी की थी. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा था 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा था कि जनता को मुझे, तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या... हैं.