ETV Bharat / bharat

केरल : CPM के दो छात्रों पर UAPA लागू करने को लेकर विजयन का विरोध

दो CPM कार्यकर्ताओं पर UAPA के तहत कार्रवाई करने के मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच राज्य सरकार और UAPA दोनों को मिलकर करनी होगी. जानें क्या है पूरा मामला...

केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 7:48 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझीकोड में दो माकपा छात्र कार्यकर्ताओं पर UAPA के तहत कार्रवाई करने वाला सरकार का फैसला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले में गंभीरता से जांच कराई जाएगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने साफ किया कि गैर-कानूनी गतिविधी (रोकथाम) अधिनियम पुलिस द्वारा चार्ज करने के साथ ही प्रभाव में नहीं लाया जा सकता है.

पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार और UAPA समिति दोनों को मिलकर मामले की जांच करनी होगी. उन्होंने कहा कि न तो सरकार और न ही वाम दल UAPA को लेकर किसी भी तरह का जोर दे सकती है.

वहीं केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कांग्रेस किसी आधिकार से UAPA के खिलाफ खड़ी हो रही है, जबकि वह खुद इस संबंध में संसद में अपनी मंजूरी पेश कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : केरल : CPM कार्यकर्ताओं पर UAPA लागू करने के फैसले में हो सकता है बदलाव

गौरतलब है कि केरल पुलिस ने माकपा के दो छात्र कार्यकर्ताओं को कथित रूप से माओवादियों से सहानुभूति रखने के आरोप में शनिवार सुबह गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया था. इस पर विजयन ने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझीकोड में दो माकपा छात्र कार्यकर्ताओं पर UAPA के तहत कार्रवाई करने वाला सरकार का फैसला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले में गंभीरता से जांच कराई जाएगी.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने साफ किया कि गैर-कानूनी गतिविधी (रोकथाम) अधिनियम पुलिस द्वारा चार्ज करने के साथ ही प्रभाव में नहीं लाया जा सकता है.

पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार और UAPA समिति दोनों को मिलकर मामले की जांच करनी होगी. उन्होंने कहा कि न तो सरकार और न ही वाम दल UAPA को लेकर किसी भी तरह का जोर दे सकती है.

वहीं केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कांग्रेस किसी आधिकार से UAPA के खिलाफ खड़ी हो रही है, जबकि वह खुद इस संबंध में संसद में अपनी मंजूरी पेश कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : केरल : CPM कार्यकर्ताओं पर UAPA लागू करने के फैसले में हो सकता है बदलाव

गौरतलब है कि केरल पुलिस ने माकपा के दो छात्र कार्यकर्ताओं को कथित रूप से माओवादियों से सहानुभूति रखने के आरोप में शनिवार सुबह गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया था. इस पर विजयन ने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

Intro:Body:

Thiruvananthapuram: Chief Minister Pinarayi Vijayan assures that there would be proper inquiry on UAPA filed against two youths accused of Maoist affiliation in Kozhikode. He also said that the Unlawful Activities (Prevention) Act known as UAPA cannot be came into act immediately after the police charged the same. 

"Both The state government and UAPA has to inspect on the issue. Neither the government nor the left alliance abet the UAP Act," added the Chief Minister. Kerala CM raised against the Congress that on what right the opposition party states opposite to UAPA, while they have already made assent note on the same at parliament. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.