तिरुवनंतपुरम : केरल के कोझीकोड में दो माकपा छात्र कार्यकर्ताओं पर UAPA के तहत कार्रवाई करने वाला सरकार का फैसला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले में गंभीरता से जांच कराई जाएगी.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने साफ किया कि गैर-कानूनी गतिविधी (रोकथाम) अधिनियम पुलिस द्वारा चार्ज करने के साथ ही प्रभाव में नहीं लाया जा सकता है.
पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य सरकार और UAPA समिति दोनों को मिलकर मामले की जांच करनी होगी. उन्होंने कहा कि न तो सरकार और न ही वाम दल UAPA को लेकर किसी भी तरह का जोर दे सकती है.
वहीं केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कांग्रेस किसी आधिकार से UAPA के खिलाफ खड़ी हो रही है, जबकि वह खुद इस संबंध में संसद में अपनी मंजूरी पेश कर चुकी है.
ये भी पढ़ें : केरल : CPM कार्यकर्ताओं पर UAPA लागू करने के फैसले में हो सकता है बदलाव
गौरतलब है कि केरल पुलिस ने माकपा के दो छात्र कार्यकर्ताओं को कथित रूप से माओवादियों से सहानुभूति रखने के आरोप में शनिवार सुबह गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया था. इस पर विजयन ने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.