हैदराबाद : हरिता हरम कार्यक्रम के छठवें चरण की शुरुआत कर दी गई है. इसके तहत 30 करोड़ पौधे लगाने का उद्देश्य है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मेदक जिले के नरसापुर ईको-पार्क में एक पौधा लगाकर छठवें चरण की शुरुआत की है.
इस दौरान उन्होंने 630 एकड़ के क्षेत्र में निर्मित शहरी वन का भी उद्घाटन किया. इसके पहले चरण की शुरुआत तीन जुलाई 2015 को चिलकुर में मुख्यमंत्री द्वारा 'संपंगी' का पौधा लगाकर की गई थी.
मुख्यमंत्री ने नरसापुर में वित्त मंत्री टी हरीश राव, वन मंत्री इंद्रकरन रेड्डी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर शोभा की मौजूदगी में इको पार्क पत्थर का उद्घाटन किया. उन्होंने हरिता हरम कार्यक्रम के छठवें चरण की शुरुआत जामुन का पौधा लगाकर की.
पढ़ें - कर्नाटक : पर्यावरण प्रेमी ने पहाड़ी पर लगाए सात हजार पौधे
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 'यादाद्री' मॉडल को अपनाते हुए राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर 30 किलोमीटर के अंतराल पर हर जगह घने जंगलों को उगाने और राजमार्ग नर्सरी की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं. जंगलों को पुनर्जीवित करने के लिए और वनों की सुरक्षा के लिए विशेष पौधों को लगाते हुए मुख्यमंत्री ने जंगल बचाओ जंगल बढ़ाओ का नारा दिया.