हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने उम्मीद जताई है कि लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करने और नए मामलों के सामने आने पर निषिद्ध उपाय अपनाए जाने से राज्य में कोविड-19 के फैलने में कमी आ सकती है.
केसीआर ने गुरुवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि बुधवार को केवल 15 मामले सामने आए थे. आने वाले दिनों में इन मामलों की संख्या में और कमी आ सकती है.
विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्य सचिव सोमेश कुमार, डीजीपी एम. महेंद्र रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सूर्यपेट, गडवाल व विकाराबाद जिलों का दौरा किया और लौटने के बाद राव को वहां के हालात के बारे में जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने उनके साथ देर रात तक कोविड-19 के हालात को लेकर समीक्षा बैठक की.
विज्ञप्ति के अनुसार मेडिकल अधिकारियों ने बताया कि ऐसे संकेत हैं कि राज्य के सभी हिस्सों में वायरस के फैलाव में कमी आने के आसार हैं. राव ने कहा कि सरकार के उपाय फलदायी साबित हो रहे हैं.