नई दिल्ली: देश भर में नदियों की सफाई के लिए जनभागीदारी पर जोर देते हुए केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने 'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान में हिस्सा लिया.
आपको बता दें कि भारत सरकार के उपक्रम WAPCOS द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने न केवल पेड़ लगाए बल्कि छठ घाट, दिल्ली की सफाई में भी भाग लिया.
राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए यमुना नदी की सफाई के लिए WAPCOS की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, 'इन घाटों की सफाई के लिए पहले भी कई कदम उठाए जा चुके हैं. हमें बताया गया था कि लगभग ढाई साल पहले, कोई भी यहां खड़ा नहीं हो पाता था लेकिन WAPCOS के प्रयासों से यह एक वास्तविकता बन गई है. हमें उम्मीद है कि अधिक प्रयासों के साथ हम एक दिन सफलता प्राप्त करेंगे.
पढ़ें: दिल्ली के 'मालिक'! आप बता सकते हैं ये सड़कें हैं या नदियां?
केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, 'पीएम मोदी के मार्गदर्शन से , हमने नदी बेसिन की सफाई का संकल्प लिया है. जो 47% आबादी की पानी की आवश्यकता को पूरा कर सकता है और 32% नदी के जलग्रहण क्षेत्रों को पानी प्रदान करा सकता है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक हम सभी इसमें भाग नहीं लेते.