ETV Bharat / bharat

नदियों की सफाई के लिए जनभागीदारी आवश्यकः केन्द्रीय जल मंत्री शेखावत

केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने 'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान में हिस्सा लिया.पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: देश भर में नदियों की सफाई के लिए जनभागीदारी पर जोर देते हुए केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने 'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान में हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि भारत सरकार के उपक्रम WAPCOS द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने न केवल पेड़ लगाए बल्कि छठ घाट, दिल्ली की सफाई में भी भाग लिया.

राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए यमुना नदी की सफाई के लिए WAPCOS की प्रशंसा की.

etvbharat
'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान

उन्होंने कहा, 'इन घाटों की सफाई के लिए पहले भी कई कदम उठाए जा चुके हैं. हमें बताया गया था कि लगभग ढाई साल पहले, कोई भी यहां खड़ा नहीं हो पाता था लेकिन WAPCOS के प्रयासों से यह एक वास्तविकता बन गई है. हमें उम्मीद है कि अधिक प्रयासों के साथ हम एक दिन सफलता प्राप्त करेंगे.

'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान

पढ़ें: दिल्ली के 'मालिक'! आप बता सकते हैं ये सड़कें हैं या नदियां?

केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, 'पीएम मोदी के मार्गदर्शन से , हमने नदी बेसिन की सफाई का संकल्प लिया है. जो 47% आबादी की पानी की आवश्यकता को पूरा कर सकता है और 32% नदी के जलग्रहण क्षेत्रों को पानी प्रदान करा सकता है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक हम सभी इसमें भाग नहीं लेते.

etvbharat
'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान

नई दिल्ली: देश भर में नदियों की सफाई के लिए जनभागीदारी पर जोर देते हुए केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने 'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान में हिस्सा लिया.

आपको बता दें कि भारत सरकार के उपक्रम WAPCOS द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने न केवल पेड़ लगाए बल्कि छठ घाट, दिल्ली की सफाई में भी भाग लिया.

राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए यमुना नदी की सफाई के लिए WAPCOS की प्रशंसा की.

etvbharat
'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान

उन्होंने कहा, 'इन घाटों की सफाई के लिए पहले भी कई कदम उठाए जा चुके हैं. हमें बताया गया था कि लगभग ढाई साल पहले, कोई भी यहां खड़ा नहीं हो पाता था लेकिन WAPCOS के प्रयासों से यह एक वास्तविकता बन गई है. हमें उम्मीद है कि अधिक प्रयासों के साथ हम एक दिन सफलता प्राप्त करेंगे.

'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान

पढ़ें: दिल्ली के 'मालिक'! आप बता सकते हैं ये सड़कें हैं या नदियां?

केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, 'पीएम मोदी के मार्गदर्शन से , हमने नदी बेसिन की सफाई का संकल्प लिया है. जो 47% आबादी की पानी की आवश्यकता को पूरा कर सकता है और 32% नदी के जलग्रहण क्षेत्रों को पानी प्रदान करा सकता है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक हम सभी इसमें भाग नहीं लेते.

etvbharat
'हमारी नदी, हमारा भविष्य' अभियान
Intro:Once again emphasing on public participation for cleaning of rivers across the country, Union Minister of Jal Shakti Gajendra Singh Shekhawat along with Minister of State Rattan Lal Kataria took part in 'Our River, Our Future' campaign drive today.


Body:Organised by Government of India enterprise WAPCOS limited, both ministers not only planted trees but also participated in cleaning of Chhath Ghat, Delhi.

While talking exclusively to ETV Bharat, MoS Kataria praised WAPCOS limited for their contribution towards cleaning of the river Yamuna.

He said, 'a lot of steps have already been taken for the cleaning of these ghats. We were told that nearly two and half years ago, no one was able to stand here but with efforts from WAPCOS it has become a reality. We are hopeful that with more efforts we will attain success one day.'


Conclusion:Union Minister of Jal Shakti Gajendra Singh Shekhawat said, 'under PM Modi's guidance, we are not delimiting National Mission for Clean Ganga till Ganga river only. We have taken resolution of cleaning Ganga river basin which fulfills water requirement of 47% population and provides water to 32% river catchment areas. But as I have said already it won't be possible until we all participate in it.'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.