कोलकाता: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के अंतर्गत पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच राज्य के आसनसोल में मतदान के दौरान हिंसा की खबर है. खबर है कि पुलिस ने देशी बम भी बरामद किए हैं. हिंसा के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो पोलिंग बूथ पर मौजूद हैं.
आसनसोल से भाजपा प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने बूथ पर हंगामा शुरू कर दिया है. बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई है. सुप्रियो ने कहा कि बंगाल की जनता जागरुक होकर मतदान कर रही है इसलिए ममता बनर्जी डरी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक आसनसोल के पोलिंग बूथ नंबर 199 पर भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प हो गई है. झड़प के बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. पश्चिम बंगाल के चार जिलों में फैली आठ लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है.